Market Closing: 3 दिन की गिरावट के बाद लौटी रौनक, लेकिन इस हफ्ते सेंसेक्स निफ्टी में रही कमजोरी

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट कमिटी की रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने से दूसरे हाफ में खरीदारी देखने को मिली और बाजार रिकवरी के साथ बंद हुए.

Source: Canva

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.50% की मजबूती है. ये हफ्ता बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा है. सेंसेक्स इस हफ्ते 0.48% और निफ्टी 0.61% की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इस हफ्ते फार्मा शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली.

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट कमिटी की रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने से दूसरे हाफ में खरीदारी देखने को मिली और बाजार रिकवरी के साथ बंद हुए. ब्लूमबर्ग के अनुसार, अदाणी ग्रुप शेयरों में 7-हफ्ते में सबसे ज्यादा इंट्राडे मजबूती दिखी.

Also Read: Adani-Hindenburg Case: SC कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीनचिट, कहा- 'शेयर प्राइस में हेरफेर नहीं, नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ'

शुक्रवार को PNB के नतीजों से शेयर करीब 2% चढ़ा. वहीं, नतीजों के पहले NTPC में करीब 1% की गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को आए नतीजों से SBI 0.25% और ITC 0.1% चढ़ा.

Also Read: SBI Q4 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 83% बढ़ा

सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद

शुक्रवार को सेंसेक्स मामूली मजबूती के साथ 61,556 पर खुला. शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव दिखा और ये 61,251 के निचले स्तर तक पहुंचा. दूसरे हाफ में अदाणी-हिंडनबर्ग मामले पर अदाणी ग्रुप को SC कमिटी से क्लीनचिट मिलने पर बाजार में तेजी दिखी. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.48% या 298 अंक चढ़कर 61,730 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

Also Read: ITC Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफा 23% बढ़ा

निफ्टी पहुंचा 18,200 के पार

निफ्टी ने 18,186 से शुरुआत की और पहले हाफ में 18,100 के लेवल को तोड़कर 18,060 तक पहुंचा. लेकिन दूसरे हाफ में खरीदारी से निफ्टी ने 18,200 का लेवल पार किया और 0.41% या 73 अंक चढ़कर 18,203 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+3.49%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+3.48%)

  • टाटा मोटर्स (+3.25%)

  • टेक महिंद्रा (+2.24%)

  • इंफोसिस (+1.84%)

TOP LOSERS

  • डिविस लैब (-1.75%)

  • ब्रिटानिया (-1.41%)

  • टाटा कंज्यूमर (-1.4%)

  • NTPC (-1.03%)

  • ONGC (-0.87%)

फार्मा छोड़ सभी सेक्टर चढ़े

कारोबार बंद होने तक फार्मा 0.96% टूटा और IT में 1.47% की सबसे ज्यादा तेजी रही. इस बीच बैंक निफ्टी भी 0.5% चढ़ा. ऑटो में 0.7% की तेजी रही. पहले हाफ में मेटल शेयरों में कमजोरी थी, लेकिन बाजार बंद होते होते ये 0.29% चढ़ा.

मिडकैप और स्मॉलकैप में सपाट कारोबार

मिडकैप 0.45% टूटा और इसके 27 शेयरों में बिकवाली रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.12% टूटा और इसके 31 शेयरों में बिकवाली रही.

अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट कमिटी ने अदाणी ग्रुप के क्लीनचिट दी जिसका असर पूरे ग्रुप के शेयरों पर पड़ा और 7-हफ्ते बाद ग्रुप शेयरों में सबसे बड़ी इंट्राडे मजबूती दिखी. ग्रुप के सभी 10 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. अदाणी विल्मर सबसे ज्यादा 6.87% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

शुक्रवार को BSE सेंसेक्स पर 1,652 शेयरों में खरीदारी और 1,801 में बिकवाली रही. 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

कैसा रहा ये कारोबारी हफ्ता?

इस हफ्ते 3-दिन की गिरावट बाजार पर भारी पड़ी और निफ्टी पिछले 3-हफ्ते की मजबूती के बाद 0.6% टूटकर बंद हुआ.

रियल्टी, IT इस हफ्ते 1% तक चढ़े

रियल्टी 1.3% और IT में 1% की मजबूती रही. वहीं, स्मॉलकैप भी 0.9% मजबूत हुआ. बैंक निफ्टी ने भी 0.4% की मजबूत होकर अच्छा प्रदर्शन किया. फार्मा में तिमाही नतीजों से सेक्टर सबसे ज्यादा 2.9% टूटकर बंद हुआ.