Market Closing: तूफानी तेजी, निफ्टी 397 प्वाइंट चढ़ा; बैंक, IT में जोरदार उछाल, मिड-स्मॉलकैप ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

सेंसेक्स 1335.39 अंक चढ़कर 80,441.27 पर बंद हुआ और निफ्टी 397 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. अच्छे ग्लोबल संकेतों के साथ शुरुआत तेजी के साथ हुई. इसके बाद पूरे दिन जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार होता रहा. बाजार की पूरी तेजी स्क्रीन पर देखी जा सकती है. आखिर में सेंसेक्स 1335 अंक चढ़कर 80,441 पर बंद हुआ और निफ्टी 397 अंक चढ़कर 24,541 पर बंद हुआ. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही 2 अगस्त के बाद अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए हैं.

सबसे ऊंची छलांग IT शेयरों ने लगाई. निफ्टी IT इंडेक्स 2.9% चढ़कप बंद हुआ. बैंक शेयरों ने भी बाजार को बहुत मजबूती दी. HDFC बैंक, ICICI बैंक , TCS, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने बाजार की तेजी में सबसे अधिक योगदान दिया.

छोटे और मझोले शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 1.96% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा POLICYBZR 7.49% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में 1.93% की तेजी रही. इसमें सबसे ज्यादा CDSL 9.58% चढ़ा.

सेंसेक्स 80,400 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 79,754.85 पर खुला. दिन में ये 80,518.21 के ऊंचे स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1335.39 अंक चढ़कर 80,441.27 पर बंद हुआ

निफ्टी 24,500 के ऊपर बंद हुआ

निफ्टी 24,334.85 पर खुला. निफ्टी दिन में 24,563 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में ये 1.64% या 397.40 अंक चढ़कर 24,540.55 पर बंद हुआ. इसके 47 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.

टॉप गेनर्स

  • विप्रो (+4.23%)

  • टेक महिंद्रा (+3.98%)

  • ग्रासिम (+3.65%)

टॉप लूजर्स

  • DIVISLAB (-0.62%)

  • SBI लाइफ (-0.07%)

  • डॉ रेड्डी (-0.02%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. NSE निफ्टी IT सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा, ये 2.89% चढ़ा. निफ्टी बैंक 1.59% चढ़कर बंद हुआ.

निफ्टी ऑटो 2.01% चढ़ा; निफ्टी मेटल 1.69% चढ़कर बंद हुआ.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,458 शेयर चढ़े और 1,471 शेयर टूटे. 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

लेखक गौरव