सोमवार को शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते शुरुआत मजबूत हुई थी, मगर शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली का दबाव बन गया. हर उछाल पर शेयरों में बिकवाली हुई. पूरे दिन एक छोटे दायरे में कारोबार होता है. निफ्टी के लिए ये दायरा सिर्फ 110 अंकों का था. आखिर में सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 80,425 और निफ्टी 32 अंक चढ़कर 24,573 पर बंद हुआ.
हैविवेट्स में ठंडा कारोबार हुआ, मगर स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी दिखी. इसमें भी रेलवे शेयर जबरदस्त रफ्तार में दिखे. डिफेंस शेयरों में भी काफी हलचल रही.
निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.18% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा VOLTAS 4.83% बढ़ा. निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में 1.71% की तेजी रही और इसमें सबसे ज्यादा IIFL 12.98% चढ़ा.
सेंसेक्स 80,400 के ऊपर बंद
सेंसेक्स 80,680.25 पर खुला. दिन में ये 80,724.40 के ऊंचे स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.02% या 12.16 अंक गिरकर 80,424.68 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,500 के ऊपर बंद हुआ
निफ्टी 24,636.35 पर खुला. निफ्टी दिन में 24,638.80 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में ये निफ्टी 0.13% या 31.50 अंक चढ़कर 24,572.65 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.
टॉप गेनर्स
हिंडाल्को (+4.00%)
श्रीराम फाइनेंस (+3.47%)
BPCL (+3.32%)
टॉप लूजर्स
M&M (-2.59%)
बजाज ऑटो (-1.17%)
इंडसइंड बैंक (-1.07%)
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. NSE निफ्टी ऑयल एंड गैस सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा, ये निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.54% चढ़ा. जबकि निफ्टी ऑटो 0.82% गिरा; निफ्टी बैंक 0.19% गिरा. वहीं निफ्टी मेटल 1.95% और निफ्टी IT 0.90% चढ़े.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,709 शेयर चढ़े और 1,320 शेयर टूटे. 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.