Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार के बाद सपाट बंद हुआ मार्केट, मिड-स्मॉलकैप में ज्यादा रहा दबाव

आखिर में सेंसेक्स 150 और निफ्टी 4.75 अंक की हल्की बढ़त पर बंद हुआ. सरकारी कंपनियों, रेलवे और डिफेंस से जुड़े शेयरों पर दबाव ज्यादा था.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार के बाद सपाट बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद कारोबार की शुरुआत सपाट थी, मगर शुरुआती कारोबार में ही बाजार ने गोता लगा दिया. इसके बाद पूरे दिन भर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार बुधवार को केवल 100 अंकों के बीच घूमता रहा. आखिर में सेंसेक्स 150 और निफ्टी 5 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बाजार में सबसे ज्यादा ज्यादा मेटल शेयरों पर दिखा. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को पिछली तारीख से मिनरल्स पर टैक्स लगाने की मंजूरी दे दी है.

सुस्त बाजार में भी NSE निफ्टी IT का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. TCS, HCL टेक, L&T टेक में 2% से ज्यादा की तेजी रही.

छोटे और मझोले शेयरों पर दबाव ज्यादा था. निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.59% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा PEL 10.39% टूटा. इतनी बड़ी गिराटव की वजह थी कंपनी के खराब तिमाही नतीजे.

निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 0.64% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा PRAJIND 4.55% गिरा.

सेंसेक्स 79,200 के नीचे बंद

सेंसेक्स 79,065.22 पर खुला. दिन में ये 78,895.72 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.19% या 149.85 अंक चढ़कर 79,105.88 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,200 के नीचे बंद

निफ्टी 24,146.25 पर खुला. निफ्टी 24,099.70 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.02% या 4.75 अंक चढ़कर 24,143.75 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली रही.

टॉप गेनर्स

  • TCS (+1.93%)

  • HCL TECH (+1.96%)

  • टेक महिंद्रा (+1.47%)

टॉप लूजर्स

  • DIVISLAB (-4.03%)

  • हीरो मोटो कॉर्प (-3.17%)

  • कोल इंडिया (-3.00%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. NSE निफ्टी मेटल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा, ये 1.26% गिरा. निफ्टी बैंक 0.21% गिरकर बंद हुआ.

NSE निफ्टी IT सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा, ये 1.58% चढ़कर बंद हुआ. निफ्टी ऑटो 0.05% चढ़ा.

20 सेक्टोरल इंडेक्स में से पांच में तेजी रही और 15 में गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,521 शेयर चढ़े और 2,399 शेयर टूटे. 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

लेखक गौरव