Market Closing: फेड की पॉलिसी से पहले दायरे में बाजार, फार्मा और PSU बैंक में रही तेजी

सेंसेक्स आज दिन भर 350 अंकों रेंज में ही ऊपर-नीचे झूलता रहा. बाजार के लिए अगला ट्रिगर अब फेड की पॉलिसी है, जो बाजार की दिशा तय करेगा.

Source: Envato

फेडरल रिजर्व की पॉलिसी से पहले आज भारतीय शेयर बाजार एक दायरे में ही कारोबार करते रहे. आज देर रात को फेड अपनी पॉलिसी का ऐलान करेगा, दुनिया भर के बाजारों पर इस पॉलिसी पर है.

पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी एक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. आज की ट्रेडिंग में फार्मा PSU बैंक और हेल्थकेयर शेयरों ने तेजी दिखाई.

सेंसेक्स आज करीब 200 अंकों की मजबूती के साथ खुला. फिर पूरे दिन करीब 350 अंकों के बीच झूलता रहा. हालांकि पूरे दिन की ट्रेडिंग में सेंसेक्स एक बार फिर 58,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे नहीं फिसला. अंत में सेंसेक्स 140 अंक मजबूत के साथ 58,214 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी में भी सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा. निफ्टी 70 अंक की मजबूती के साथ खुला. करीब 100 अंकों के सीमित दायरे में कारोबार करते हुए निफ्टी 17,200 के पार भी गया. अंत में निफ्टी 44 अंक मजबूत होकर 17,151 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

अगर सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Indices) की बात करें तो - मीडिया, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फार्मा, हेल्थकेयर और सरकारी बैंक सबसे ज्यादा मजबूत हुए

TOP GAINERS

  • HDFC लाइफ (+3.05%)

  • बजाज फाइनेंस (+2.17%)

  • बजाज फिनसर्व (+2.09%)

  • सनफार्मा (+1.66%)

  • टाटा कंज्यूमर (+1.43%)

TOP LOSERS

  • BPCL (-1.88%)

  • NTPC (-1.55%)

  • कोल इंडिया (-1.43%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-1.15%)

  • एक्सिस बैंक (-0.70%)

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रही तेजी

निफ्टी मिडकैप में 0.21% की मामूली तेजी रही. इसके 31 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं स्मॉलकैप में 0.65% की मजबूती रही. इसके 31 शेयरों में खरीदारी रही.

अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर चढ़े

बुधवार को अदाणी ग्रुप के 10 में से 8 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. अदाणी टोटल गैस और अदाणी ग्रीन 5% तक सबसे ज्यादा चढ़े. वहीं, अदाणी पोर्ट्स में 1.15% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार का हाल?

हिंदू नववर्ष का पहला दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा. 2,041 (56.21%) शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,455 (40.07%) शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 135 (3.72%) शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 बाजार में आई शानदार रिकवरी, ये रही तेजी की वजहें
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
3 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी
5 Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार; निफ्टी में 31 अंक की मामूली बढ़त, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली ज्यादा