Market Closing: 3 दिन की तेजी पर ब्रेक; मेटल, बैंकिंग शेयरों की पिटाई, सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तरों के करीब बंद

सेंसेक्स करीब 150 अंक टूटकर 61,834 पर खुला था. लेकिन शुरुआती कारोबार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली और सेंसेक्स 62,000 के लेवल को पार कर दिन के उच्चतम स्तर 62,154 तक पहुंचा.

Source: Envato

बाजार की तीन दिन की तेजी पर आज ब्रेक लग गया. सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुए हैं. मेटल और बैंकिंग शेयरों में पिटाई की वजह से बाजार पर दबाव बना, HDFC के दोनों शेयरों और अदाणी एंटरप्राइजेज ने बाजार की गिरावट को बढ़ाया. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली.

आज खराब ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई. पहले हाफ में थोड़ी तेजी रही, और बाजार शुरुआती निचले स्तरों से रिकवर हुआ, लेकिन इसके तुरंत बाद ही फिर से बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई, जो वक्त के साथ बढ़ती गई.

हिंडाल्को के अनुमान से कमजोर नतीजे और मुनाफा 37% घटने से शेयर 0.82% टूटा. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुए.

सेंसेक्स 62,154 के उच्चतम स्तर से टूटा

सेंसेक्स करीब 150 अंक टूटकर 61,834 पर खुला था. लेकिन शुरुआती कारोबार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली और सेंसेक्स 62,000 के लेवल को पार कर दिन के उच्चतम स्तर 62,154 तक पहुंचा. यहां से बाजार में बिकवाली शुरू हुई, जो दूसरे हाफ में भी जारी रही. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.34% या 208 अंक टूटकर 61,774 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली हुई.

निफ्टी 18,400 के करीब तक पहुंचा

निफ्टी भी 0.34% या 63 अंक टूटकर 18,285 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली हुई. इंट्राडे में निफ्टी ने 18,392.60 की ऊंचाई को भी छुआ.

TOP GAINERS

  • सनफार्मा (+2.21%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (+1.32%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+1.04%)

  • ITC (+1.01%)

  • इंडसइंड बैंक (+0.92%)

TOP LOSERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-6.0%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-2.15%)

  • टाटा मोटर्स (-1.57%)

  • ICICI बैंक (-1.34%)

  • HDFC बैंक (-.131%)

मेटल, बैंकिंग में बिकवाली; लेकिन फार्मा में खरीदारी

बुधवार का दिन मेटल की पिटाई वाला रहा और इंडेक्स 1.56% टूटकर बंद हुआ. वहीं, बैंकिंग में निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.63% टूटा. PSU बैंक 0.51% और प्राइवेट बैंक 0.61% टूटा. फार्मा में खरीदारी दिखी, इंडेक्स 1.03% चढ़ा.

मिडकैप, स्मॉलकैप का निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन

मिडकैप 0.2% टूटा और इसके 23 शेयरों में बिकवाली रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.13% टूटा और इसके 37 शेयरों में बिकवाली रही.

अदाणी ग्रुप शेयरों में मिला-जुला कारोबार

अदाणी ग्रुप के 10 में 3 शेयर अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस और NDTV में करीब 5% की तेजी रही. वहीं, 7 अन्य शेयर लाल निशान पर बंद हुए. अदाणी एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 6.0% टूटा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स पर 1,675 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं 1,795 शेयरों में बिकवाली रही. 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.