Market Closing: आखिरी आधे घंटे की खरीदारी से संभला बाजार, RIL, HDFC बैंक ने दिया सहारा

आखिरी आधे घंटे में शेयर बाजार में ऑटो और रियल्टी में खरीदारी ने बाजार को चढ़ा दिया और बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा.

Source: Canva

आखिरी घंटे में लौटी हल्की खरीदारी की वजह से भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ, लेकिन आखिरी आधे घंटे में ऑटो और रियल्टी शेयरों में खरीदारी ने बाजार को चढ़ा दिया और शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ.

RIL, HDFC बैंक ने किया सपोर्ट

PSU बैंकों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया, निफ्टी का PSU बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. बाकी हल्की फुल्की बिकवाली मेटल शेयरों में रही. अंत में सेंसेक्स 61900 के ऊपर और निफ्टी 18300 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. RIL, HDFC बैंक ने बाजार को ऊपर सपोर्ट खींचने में सपोर्ट किया, जबकि Infosys ने बाजार को नीचे खींचा

अमेरिका की रिटेल महंगाई का इंतजार

बाजार के लिए अगला ट्रिगर आज रात को आने वाले अमेरिका के रिटेल महंगाई के आंकड़े हैं. बाजार का अनुमान है कि अप्रैल में अमेरिका की रिटेल महंगाई दर 5% रह सकती है. मतलब फेड के लिए महंगाई अब भी चुनौती बनी रही तो आने वाले दिनों में ब्याज दरें बढ़ सकती हैं. इससे बाजार का मूड एक बार फिर खराब हो सकता है.

सेंसेक्स में 400 अंक की रेंज में कारोबार

सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स आज करीब 80 अंक चढ़कर 61,843 पर खुला. पहले हाफ में गिरावट पर ये दिन के निचले स्तर 61,573 तक पहुंचा. लेकिन दूसरे हाफ में खरीदारी के चलते सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर के करीब 0.29% या 179 अंक चढ़कर 61,940 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,300 के पार बंद

निफ्टी 18,313 पर खुला और शुरुआती गिरावट के साथ करीब 100 अंक टूटकर 18,212 के निचले स्तर तक पहुंचा. दूसरे हाफ में मजबूती के साथ निफ्टी 18,325 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.27% या 49 अंक चढ़कर 18,315 पर बंद हुआ. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • इंडसइंड बैंक (+2.8%)

  • पावरग्रिड (+1.92%)

  • HDFC लाइफ (+1.75%)

  • टाटा मोटर्स (+1.39%)

  • BPCL (+1.24%)

TOP LOSERS

  • UPL (-2.12%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (-1.34%)

  • हिंडाल्को (-0.89%)

  • इंफोसिस (-0.59%)

  • सनफार्मा (-0.42%)

रियल्टी, तेल और ऑटो में रही खरीदारी

मंगलवार की तरह बुधवार को भी PSU बैंक शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. दूसरे हाफ में ऑटो और रियल्टी में खरीदारी से बाजार संभला. ऑटो 0.75% और रियल्टी 0.86% चढ़कर बंद हुआ. ऑयल एंड गैस भी 0.8% चढ़ा.

मिडकैप और स्मॉलकैप में सपाट कारोबार

बुधवार को मिडकैप इंडेक्स 0.06% चढ़ा और इसके 29 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.07% चढ़ा और इसके 19 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल बाजार में खरीदारी

BSE सेंसेक्स में 1,835 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,656 शेयरों में बिकवाली रही. 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.