Market Closing: बाजार की दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक; सेंसेक्स 224 अंक गिरा, IT और बैंक शेयरों में बिकवाली

बाजार की 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की तेजी आखिरी घंटे में थम गई और ऊपरी स्तर से फिसल गया. अंत में निफ्टी 55 अंक फिसलकर 19,384.30 पर बंद हुआ.

Source: Canva

Market Closing: बाजार की 2 दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लग गया. आज बाजार में पूरे दिन उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ, अंत में सेंसेक्स और निफ्टी चौथाई परसेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. आज HDFC बैंक और इंफोसिस के शेयरों ने बाजार को नीचे की ओर खींचा.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा मजबूती रही PSU बैंक में. ये 0.83% चढ़कर बंद हुआ. वहीं प्राइवेट बैक में 0.29% की गिरावट रही. IT शेयरों पर भी आज हल्की बिकवाली का दबाव दिखा.

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के शेयर टूटे

आज ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर गए. वजह थी कल हुई GST काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग के लिए GST की दरें बढ़ाने को लेकर किया गया ऐलान. इंट्रा-डे में नजारा टेक्नोलॉजी के शेयर 14% तक फिसल गए, जबकि डेल्टा कॉर्प के शेयरों में 20% का लोअर सर्किट भी लग गया.

डेल्टा कॉर्प की 1500 करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ

हालांकि नजारा ने गिरावट का काफी हद तक रिकवर कर लिया, अंत में ये 3.33% की गिरावट के साथ 683 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इंट्राडे में ये 606.25 रुपये तक फिसल गया था. आज डेल्टा कॉर्प 23% टूटा है, इसकी करीब 1500 करोड़ रुपये की मार्केट कैप आज साफ हो गई.

सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा लुढ़का

सेंसेक्स आज 65,759.28 पर खुला. पूरे दिन उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ, सेंसेक्स 500 अंकों की रेंज में ट्रेड करता रहा. अंत में ये 224 अंकों की गिरावट के साथ 65,393 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बिकवाली और 7 शेयरों में खरीदारी रही.

निफ्टी 55 अंक गिरकर बंद

निफ्टी की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ 19,497.45 पर हुई. निफ्टी ने दिन भर 100 अंकों की रेंज में कारोबार किया. इंट्राेड में ये 19,366.40 तक फिसला भी, लेकिन अंत में 55 अंकों की गिरावट के साथ 19,384.30 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • ONGC (1.85+%)

  • आयशर मोटर्स (+1.19%)

  • JSW स्टील (+1.09%)

  • नेस्ले इंडिया (+0.91%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (+0.62%)

TOP LOSERS

  • LTIMindtree (-2.19%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-1.44%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.27%)

  • BPCL (-1.20%)

  • इंफोसिस (-1.13%)

मिडकैप इंडेक्स का शानदार प्रदर्शन

फिसलते बाजार में मिडकैप इंडेक्स ने शानदार प्रदर्शन किया. इंट्रा-डे में निफ्टी मिडकैप 100 नई रिकॉर्ड ऊंचाई(36,458.65) को छू लिया. अंत में ये 36,408.15 पर बंद हुआ.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार

BSE सेंसेक्स में 1,752 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं 1,708 में बिकवाली रही. 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.