Market Closing: रियल्टी, बैंक शेयरों में शानदार तेजी से चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 62300 के ऊपर बंद

टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज की पॉजिटिव रिपोर्ट और रियल्टी शेयरों की धमक का असर पूरे बाजार पर हावी रहा. आखिरी आधे घंटे में बिकवाली के बाद भी बाजार करीब आधा परसेंट चढ़कर बंद हुए.

Source: Canva

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दिसंबर 2022 के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए हैं. हालांकि आखिरी के आधे घंटे में बाजार में हल्की बिकवाली भी देखने को मिली.

आज के बाजार में रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती रही. निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 4.32% चढ़ा और DLF का शेयर 9% से ज्यादा मजबूत हुआ. टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद शेयर करीब 3% तक मजबूत हुआ.

Also Read: Tata Motors Q4 Results Review: शानदार नतीजों के बाद शेयर में क्या करें? रखें, बेचें या और खरीदें? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

सेंसेक्स पहुंचा 62,500 के पार

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 62,157 पर खुला और शुरुआती कारोबारी में 62,000 के लेवल को तोड़ता हुआ 61,950 तक पहुंचा. रियल्टी शेयरों में हुई शानदार खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला, जिससे सेंसेक्स 62,500 के स्तर को भी पार गया. अंत में सेंसेक्स 0.51% या 318 अंक की मजबूती के साथ 62,345 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,450 के पार

निफ्टी शुरुआती कारोबार में बिकवाली से ये 18,300 के लेवल को तोड़ता 18,287 के निचले स्तर तक पहुंचा. लेकिन टाटा मोटर्स पर पॉजिटिव रिपोर्ट और सभी सेक्टर्स में खरीदारी से निफ्टी दूसरे हाफ में 18,450 के लेवल को पार कर गया और 18,458 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.

आखिरी आधे घंटे में बिकवाली से निफ्टी पर थोड़ा दबाव जरूर दिखा लेकिन अंत में ये 84 अंक चढ़कर 18,398 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (+3.3%)

  • टाटा मोटर्स (+2.89%)

  • ITC (+1.75%)

  • टेक महिंद्रा (+1.73%)

  • HUL (+1.48%)

TOP LOSERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-2.48%)

  • सिप्ला (-1.56%)

  • BPCL (-1.35%)

  • ग्रासिम (-1.17%)

  • डिविस लैब (-1.16%)

रियल्टी शेयरों ने किया बाजार को लीड

सोमवार को रियल्टी ने शुरुआत से ही बढ़त बनाकर रखी और करीब 4.32% चढ़कर बंद हुआ. DLF के मजबूत तिमाही नतीजों ने सेक्टर को लीड किया और 9% तक चढ़ा. बैंक निफ्टी भी ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा और 0.64% चढ़कर बंद हुआ. FMCG में 1.14% की तेजी रही. फार्मा और OMC सेक्टर सपाट कारोबार के साथ बंद हुए.

Source: BQ Prime

मिडकैप और स्मॉलकैप में निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन

मिडकैप सोमवार को 0.98% चढ़कर बंद हुआ. इसके 42 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.89% चढ़ा और इसके 29 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल बाजार में खरीदारी

BSE सेंसेक्स पर 1,931 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,712 शेयरों में बिकवाली रही. 178 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.