Market Closing: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुए बाजार, मिडकैप-स्मॉलकैप में लौटी खरीदारी

सेंसेक्स ने 67,771.05 और निफ्टी ने 20,167.65 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. जहां ऑटो, मेटल और तेल में खरीदारी रही, वहीं, FMCG में बिकवाली नजर आई.

Source: BQ Prime

भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स ने खुलते ही नईं ऊंचाई पर पहुंच गया, इसके कुछ देर बाद ही सेंसेक्स ने आज 67771.05 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. जबकि निफ्टी ने 20,167.65 ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

कैसा रहा आज पूरे दिन कारोबार

आज की तेजी में ऑटो, मेटल और तेल में खरीदारी रही, वहीं, FMCG, मीडिया में बिकवाली नजर आई. ब्रॉडर मार्केट में आज अच्छी तेजी देखने को मिली. मंगलवार को पिटने के बाद मिडकैप शेयर आज का हीरो रहा, निफ्टी मिडकैप-50 में 1.12% की तेजी रही.

बॉम्बे डाइंग की लैंड डील ने आज रियल एस्टेट की कंपनियों को मजबूत किया. निफ्टी रियल्टी 1.25% की तेजी के साथ बंद हुआ. बॉम्बे डाइंग का शेयर 9% की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसके अलावा ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF में भी तेजी रही.

PSU कंपनियों में आज जमकर खरीदारी हुई, BHEL, REC, NHPC जैसे शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली. आज मेटल कंपनियों के शेयरों में भी चमक बढ़ी, मेटल इंडेक्स 1.5% ऊपर बंद हुआ है. NMDC में आज करीब 6% की तेजी रही. इसके अलावा SAIL, टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में भी तेजी का रुझान देखने को मिला.

आज के कारोबार सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई तक पहुंचे. निफ्टी के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही. निफ्टी IT और PSU बैंक सेक्टर ने भी रिकॉर्ड हाई बनाया.

इसके साथ ही साम्ही होटल्स और जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज का IPO रिटेल निवेशकों के लिए आज खुला.

Also Read: आज से खुला साम्ही होटल्स का IPO, निवेश से पहले जान लीजिए सबकुछ

सेंसेक्स का 67,771 का रिकॉर्ड हाई

सेंसेक्स मजबूती के साथ 67,627 पर खुला. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 67,771.05 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया और ये 67,366 के इंट्राडे लो तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.08% या 53 अंक चढ़कर 67,520 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी का 20,167.65 का रिकॉर्ड हाई

निफ्टी प्री-ओपन में 20,127.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. बाजार खुलते ही कुछ देर में ये 20,167.65 के नए शिखर तक पहुंचा. इसके बाद बाजार में दबाव नजर आया और ये 20,048.6 के इंट्राडे लो तक आया. कारोबार बंद होने पर ये 0.16% या 33 अंक चढ़कर 20,1103.1 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • UPL (+3.86%)

  • हिंडाल्को (+2.93%)

  • ONGC (+2.18%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.89%)

  • आयशर मोटर्स (+1.84%)

TOP LOSERS

  • एशियन पेंट्स (-1.14%)

  • ITC (-0.78%)

  • कोल इंडिया (-0.75%)

  • ब्रिटानिया (-0.74%)

  • HDFC लाइफ (-0.73%)

अधिकतर सेक्टरों में रही तेजी

बैंक निफ्टी 0.2%, प्राइवेट बैंक 0.18% और PSU बैंक सेक्टर 1.64% चढ़ा. तेल में 1.1% की मजबूती रही. मेटल भी 1.49% चढ़ा. ऑटो में 1.09% की तेजी रही. हालांकि FMCG में 0.15% और मीडिया में 0.34% की गिरावट रही.

मिडकैप, स्मॉलकैप में खरीदारी

मिडकैप100 1.17% चढ़ा और इसके 81 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 1.31% चढ़ा और इसके 79 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 2,441 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,207 शेयर टूटकर बंद हुए. 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.