RIL Share Falls: बाजार की गिरावट निवेशकों पर भारी, RIL की 1.4 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ

एग्जिट पोल्स के बाद सोमवार, 3 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 3,029 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था, जिसके चलते उसका मार्केट कैप 20.44 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था.

Source: Canva

लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है, इस बीच रुझानों में NDA की सरकार बनती दिख रही है, NDA को करीब 300 सीटें मिलती दिख रही हैं, लेकिन I.N.D.I.A को एग्जिट पोल्स के अनुमानों से ज्यादा 225 सीटों पर बढ़त दिख रही है. ये बात शेयर बाजार को पसंद नहीं आई है, बाजार में भारी मारकाट के बीच निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब चुके हैं.

RIL का शेयर 9% टूटा, निवेशकों को भारी नुकसान

रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को आज भारी नुकसान उठाना पड़ा है, आज इंट्राडे में RIL का शेयर 9% से ज्यादा टूट गया, जिससे निवेशकों को 1.4 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गई. NDA को एग्जिट पोल्स के मुताबिक बंपर जीत नहीं मिलता देख बाजार में घबराहट का माहौल है.

एग्जिट पोल्स के बाद सोमवार, 3 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 3,029 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था, जिसके चलते उसका मार्केट कैप 20.44 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था. जबकि आज की तगड़ी पिटाई के बाद रिलायंस का कुल मार्केट कैप गिरकर 18.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.

फिलहाल रिलायंस के शेयरों में हल्की रिकवरी है और मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये के करीब आ चुका है. आज इसने 2719.15 का इंट्राडे लो बनाया है. बाजार की आज की गिरावट में अकेले रिलायंस ने ही नहीं, HDFC बैंक और ICICI बैंक का भी हाथ रहा. इसके अलावा PSU बैंकों ने भी बाजार को नीचे की ओर खींचा.

बाजार की गिरावट पर मार्केट एक्सपर्ट्स

बाजार की इस भारी गिरावट पर हीलियस कैपिटल के समीर अरोड़ा ने कहा कि बाजार में आज ऐसी 'ड्रामेटिक' गिरावट इसलिए आई क्योंकि सोमवार को बाजार में बहुत 'ड्रामेटिक' तेजी देखने को मिली थी, उन्होंने कहा कि अंत में सबकुछ ठीक हो जाएगा. आज आपने सोचा था कि सबकुछ बदल जाएगा, सबकुछ नहीं बदलेगा.

कोटक म्यूचुअल फंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने बाजार की इस गिरावट पर कहा कि जब तक हम ये नहीं जान लेते कि किस तरह की सरकार बन रही है, उसकी प्राथमिकताएं क्या होंगी, तब तक बाजार अनिश्चित रहेगा. उन्होंने कहा कि बाजार हमेशा भावनाओं को नजरअंदाज करता है और तर्क के साथ तैयार होता है. नई सरकार को सत्ता संभालने और पॉलिसी से जुड़े मामले पर फिर से सोचने का मौका मिलेगा.

जरूर पढ़ें
1 HDFC Bank Q1 Update: डिपॉजिट ग्रोथ फ्लैट, ग्रॉस एडवांसेज घटे, ऊंचे CD रेश्यो ने बढ़ाई चिंता
2 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयरों में आज रहेगी हलचल
3 अब डेट सिक्योरिटीज में 10,000 रुपये से भी निवेश कर सकेंगे रिटेल निवेशक, SEBI ने घटाया टिकट साइज
4 शेयर बाजार के छोटे निवेशकों को तोहफा! SEBI ने बेसिक डीमैट अकाउंट की लिमिट बढ़ाई
5 'मार्केट के तेज उतार-चढ़ाव' में राहुल गांधी के शेयरों ने दिया 6% का रिटर्न