Market on Budget Day: बजट से बाजार निराश; सपाट बंद, सेंसेक्स 107, निफ्टी 28 अंक गिरा

बजट के दिन बाजार में सपाट कारोबार रहा. कोई बड़ा ऐलान नहीं होने की वजह से बाजार में निराशा दिखी. रियल्टी शेयर गिरे. तो PSU बैंक में तेजी दिखी.

Source: NDTV Profit

बजट के दिन बाजार सपाट बंद हुआ. बजट को लेकर बाजार को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन बजट में कोई बड़ा ऐलान नहीं होने से बाजार में निराशा दिखी. सेंसेक्स 106 और निफ्टी 28 अंक गिरकर बंद हुआ.

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत भी अच्छे नहीं थे. अमेरिकी बाजारों ने फेडरल रिजर्व बैठक के नतीजे को निगेटिव लिया और डाओ जोंस 317 अंक (-0.82%) टूटकर बंद हुआ, डाओ की चार दिनों की रिकॉर्ड रैली पर ब्रेक लग गया.

RBI के आदेश के बाद पेटीएम का शेयर करीब 20% की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं बजट में हुए ऐलानों के बाद HUDCO का शेयर 20% की तेजी के साथ 206.8 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.

हालांकि बजट के बाद ज्यादातर रियल्टी शेयरों में गिरावट आई. DLF में 0.72%, गोदरेज प्रॉपर्टीज में 0.88% और ऑबरोय रियल्टी में 1.34% की गिरावट देखने को मिली.

बजट पर रिन्यूएबल शेयरों में तेजी आई. KPI ग्रीन एनर्जी में 10%, सूजलॉन एनर्जी में 4.9% की तेजी देखने को मिली. डिफेंस शेयरों में भी बजट के बाद तेजी आई. जेन टेक्नोलॉजीज में 5%, डेटा पार्टनर्स (इंडिया) में 1.97% और BEML में 9.81% का उछाल आया.

सेंसेक्स 71,700 के नीचे बंद

सेंसेक्स हल्की तेजी के साथ 71,999 पर खुला. दिन भर ये लगभग सपाट रहा और 71,575 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.15% या 107 अंक की गिरावट के साथ 71,645 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,700 के नीचे बंद

निफ्टी की भी हल्की तेजी के साथ 21,780 से शुरुआत हुई. दिन में ये 21,658 के निचले स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.13% या 28 अंक गिरकर 21,697 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • मारुति सुजुकी इंडिया (+4.09%)

  • पावरग्रिड (+2.68%)

  • सिप्ला (+2.44%)

  • SBI लाइफ (+2.34%)

  • EICHER मोटर्स (+2.11%)

TOP LOSERS

  • ग्रासिम टेक्नोलॉजीज (-2.60%)

  • L&T (-2.35%)

  • डॉ रेड्डीज (-2.14%)

  • JSW स्टील (-1.89%)

कुछ सेक्टर चढ़े, कुछ गिरे

निफ्टी बैंक 0.42% और निफ्टी ऑटो 0.53% चढ़ा. PSU बैंक में सबसे ज्यादा 3.11% की तेजी आई. रियल्टी 0.94% गिरा. फार्मा में 0.55% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,813 शेयर चढ़े और 2,028 शेयर टूटे. 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.