मझगांव डॉक पर ICICI सिक्योरिटीज की 'SELL' रेटिंग पर दीपक शेनॉय ने उठाए सवाल, कहा- क्या इस बार सही होंगे?

Deepak Shenoy ने ICICI सिक्योरिटी की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले भी लगातार तीन बार ब्रोकरेज के अनुमान गलत रहे हैं, जबकि मझगांव डॉक लगातार चढ़ा ही है.

(Source: Mazagon Dock Shipbuilders/Facebook)

मझगांव डॉक के शेयर आज 8% से ज्यादा टूटकर 4,332 रुपये/शेयर पर पहुंच गए. शेयरों में ये गिरावट ICICI सिक्योरिटीज की पिछले हफ्ते आई उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें ब्रोकेरेज ने शेयर में 'SELL' की रेटिंग दी है.

16 अगस्त को जारी रिपोर्ट में ICICI सिक्योरिटीज ने कहा था कि शेयर के प्राइस में 77% तक की गिरावट आ सकती है. कुल मिलाकर रिपोर्ट आने के बाद दो दिन में शेयर में 13% तक की गिरावट आ चुकी है.

मझगांव डॉक पर पुराने सुझाव रहे गलत, शेनॉय ने उठाए सवाल

ICICI सिक्योरिटीज की इस रेटिंग पर कैपिटल माइंड के फाउंडर दीपक शेनॉय ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसके पुराने सुझावों का हवाला देते हुए कहा कि पहले लगातार कई मौकों पर ICICI सिक्योरिटीज के मझगांव डॉक पर दिए गए अनुमान गलत साबित हुए हैं.

शेनॉय ने कहा, 'गलत होने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन इसके बाद समझ ये कहती है कि कभी तो वो सही होंगे. शायद वे हो भी जाएं. लेकिन प्वाइंट ये नहीं है. प्वाइंट ये है कि अगर आप इस तरह की रिपोर्ट्स पर ज्यों के त्यों भरोसा कर लें, तो अहम मौके निकल सकते हैं.'

शेनॉय ने आगे कहा, 'अगर हम ICICI सिक्योरिटीज के पुराने अनुमानों को देखें तो समझ आ जाएगा कि इस रिपोर्ट पर कितना भरोसा किया जाना चाहिए.'

उन्होंने 16 अगस्त 2024 को आई हालिया रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जब आपके पास कोई स्टॉक हो और कोई आपको 'SELL' रिपोर्ट भेजे, वो भी 77% डॉउनसाइड के साथ, तो आप क्या करेंगे? आप देखेंगे कि उन्होंने पहले क्या कहा था. केस इन प्वाइंट: मझगांव डॉक (ये हमारे पास मौजूद है). ICICI सिक्योरिटीज SELL रेटिंग देते हुए कहती है कि मझगांव डॉक गिरकर 1165 रुपये तक पहुंच जाएगा (5000 रुपये से 77% नीचे).'

जुलाई 2023 रिपोर्ट

दीपक शेनॉय ने ICICI सिक्योरिटीज की मझगांव डॉक पर 12 जुलाई, 2023 को आई रिपोर्ट को शेयर किया. तब मझगांव डॉक के शेयर का प्राइस 1500 रुपये था. ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में इसमें 60% की गिरावट का अनुमान लगाया था और सेल रेटिंग देते हुए इसके 600 रुपये पर आने की बात कही थी. लेकिन एक साल में शेयर की कीमत 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ गई.

Photo: X/@deepakshenoy

नवंबर 2023 रिपोर्ट

शेनॉय आगे 10 नवंबर 2023 को जारी की गई रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखते हैं, '10 नवंबर 2023 को जब शेयर प्राइस 2000 रुपये था, तब फिर से इन्होंने 60% की गिरावट का अनुमान लगाया. लेकिन नोट किया जाए कि अब शेयर 140% ऊपर है. मैं सिर्फ बता रहा हूं.'

Photo: X/@deepakshenoy

मई 2024 रिपोर्ट

शेनॉय ने मई 2024 की ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, '31 मई 2024 को इन्हीं लोगों ने सेल रेटिंग देते हुए कहा कि शेयर में 73% की गिरावट आएगी. तब शेयर प्राइस 3300 रुपये का था. अब प्राइस 50% से ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच चुका है. सिर्फ बता रहा हूं.'

Photo: X/@deepakshenoy