भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, आज इन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी में 60-70 अंकों की हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है, फिलहाल ये 22,900 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 350 अंक टूटा हुआ है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत आज मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को मिक्स ट्रेड रहा, डाओ में तो तेजी रही, लेकिन नैस्डैक में बड़ी गिरावट रही. मंगलवार की सुबह खुले एशियाई बाजारों में ज्यादातर लाल निशान में ही ट्रेड कर रहे हैं. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हल्की सुस्ती के साथ 107.34 पर है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड और कमजोर होकर 4.55% पर आ गई है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट है, फिलहाल ये 77 डॉलर के नीचे फिसल गया है. सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला ट्रेंड रहा, डाओ जोंस 290 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ, तो S&P500 और नैस्डैक टूट गए. दरअसल, चीन के सस्ते आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडल DeepSeek से निवेशकों में घबराहट फैल गई. चीन के इस सस्ते AI ऐप से Nvidia को बड़ा नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई. जिससे इसका शेयर 17% तक टूट गया.

जिसकी वजह से नैस्डैक 3% से ज्यादा टूट गया. जो कि 18 दिसंबर के बाद से परसेंट के लिहाज से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. Nvidia ने एक दिन में ही 593 बिलियन डॉलर की मार्केट कैप गंवा दी, जो कि एक दिन में सबसे बड़ा नुकसान है. Nvidia के अलावा AMD, टेस्ला और माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली.

पिछले हफ्ते, चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने एक फ्री AI असिस्टेंट लॉन्च किया था, जिसके बारे में उसका कहना है कि ये मौजूदा सर्विसेज की लागत के एक बहुत छोटे से हिस्से पर कम डेटा का इस्तेमाल करता है. सोमवार तक लोगों ने एप्पल से इसको इतना डाउनलोड किया कि इसने ChatGPT को भी पीछे छोड़ दिया.

आज से अमेरिका में फेडरल रिजर्व की दो दिनों की बैठक भी शुरू हो रही है. बाजार की नजरें इस पर टिकी होंगी कि फेड ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला लेता है. पिछले दिनों ट्रंप ने फेड से ब्याज दरों में कटौती करने की अपील की थी.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 60-70 अंकों की हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है, फिलहाल ये 22,900 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 350 अंक टूटा हुआ है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट आज बंद है, लेकिन सोमवार को ये बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग चौथाई परसेंट मजबूत है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी आज बंद है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल 77 डॉलर के नीचे ही ट्रेड कर रहा है, ब्रेंट क्रूड फिलहाल चौथाई परसेंट की बढ़त के साथ 76.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब है, WTI क्रूड भी 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में हल्की बढ़त है. सोना वायदा 9 डॉलर की मजबूती दिखा रहा है और 2,775 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी वायदा 30.5 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • Infosys: यूक्रेन के संकट प्रभावित क्षेत्रों में सात डिजिटल शिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए स्ट्रीट चाइल्ड के साथ सहयोग की घोषणा की.

  • Arvind SmartSpaces: अहमदाबाद में 1,350 करोड़ रुपये की क्षमता वाला 440 एकड़ का मेगा इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करेगी

  • Bank of Baroda: ओमान शाखा के बिजनेस को ट्रांसफर करने के लिए 'Bank Dhofar' के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया

  • HeidelbergCement India: अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ अधिग्रहण की बातचीत को लेकर बाजार की अफवाहों पर टिप्पणी करने से इनकार किया

  • Wipro: साढ़े पांच साल की अवधि के लिए IT सर्विसेज देने के लिए फ्राइजलैंडकैम्पिना के साथ समझौता किया