भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रखें

GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट 24,140 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 125-150 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट एकदम सपाट है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली, हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स आज सुबह हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.40% पर है, जबकि डॉलर इंडेक्स 105.64 पर है. कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, ये 85 डॉलर के ऊपर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को काफी उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेड देखने को मिला, डाओ जोंस 500 अंकों की रेंज में कारोबार करने के बाद अंत में 45 अंक नीचे 39,118.86 पर बंद हुआ, टेक शेयरों में आई मुनाफावसूली की वजह से नैस्डेक 135 अंक गिरकर बंद हुआ. S&P500 भी 22 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. अमेरिका ने मई के PCE डेटा जारी किया था, जो कि 2.6% रहा है, जबकि अनुमान था कि ये 2.4% आएगा. यानी ये अनुमान से बढ़कर आया है. इस डेटा के हिसाब से ये संकेत मिलता है कि जो फेड सितंबर में ब्याज दरों को नहीं घटाएगा, क्योंकि फेड इस डेटा को बेहद करीब से देखता है. ब्याज दरें ऊंची रहने की उम्मीद में बॉन्ड मार्केट में एक्शन दिखा, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.40% पर आ गई है

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट 24,140 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 125-150 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट एकदम सपाट है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में आज छुट्टी है, इसलिए यहां से कोई संकेत नहीं हैं, कोरिया के बाजार कोस्पी में ज्यादा हलचल नहीं है, ये भी एकदम फ्लैट खुला है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

डॉलर की कमजोरी से कच्चे तेल में मजबूती है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85.35 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है, WTI क्रूड 81.90 डॉलर प्रति बैरल पर है. सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं है, सोने का अगस्त वायदा 2,336 डॉलर प्रति आउंस पर है, जबकि चांदी का सितंबर वायदा 29.40 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • Bharat Electronics: कंपनी को भारतीय सेना के टैंकों के लिए दृष्टि और अग्नि नियंत्रण प्रणालियों की सप्लाई के लिए वाहन निगम से 3,172 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जबकि मौसम संबंधी उपकरणों के लिए 481 करोड़ रुपये का अलग से ऑर्डर मिला

  • Vodafone Idea: जियो और एयरटेल के बाद कंपनी ने भी प्रीपेड और पोस्ट-पेड उपभोक्ताओं के लिए दरों में 10-21% की बढ़ोतरी की है. नए रेट्स 4 जुलाई से लागू होंगे

  • UltraTech Cement: कंपनी ने आंध्र प्रदेश में अपनी ताड़ीपत्री यूनिट में अतिरिक्त 3.35 MTPA क्लिंकर और 1.8 MTPA ग्राइंडिंग क्षमता शुरू कर दी है. इससे ओडिशा के झारसुगुड़ा में ग्राइंडिंग यूनिट की क्षमता 0.4 MTPA बढ़ गई है.

  • Tata Steel: कंपनी ने यूनिट टी स्टील होल्डिंग्स में अपनी 565 मिलियन डॉलर की कर्ज हिस्सेदारी को इक्विटी में बदला

  • TVS Motor: कंपनी ने 283 करोड़ रुपये में टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, इन शेयरों पर रखें नजर
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिक्स्ड! ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से गिरावट के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे