भारतीय बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. हालांकि FPIs ने सिर्फ 136 करोड़ रुपये की मामूली खरीदारी की थी. आज मंगलवार को भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में जबरदस्त तेजी है. एशियाई बाजारों की शुरुआत एकदम शांत है. डॉलर इंडेक्स थोड़ा और कमजोर होकर अब 98.84 पर आ गया है. ट्रेड चिंताएं बढ़ने की आशंका से अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की गिरावट के साथ 4.495% पर आ गईं हैं. कच्चे तेल और सोने की कीमतों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजार सोमवार को मेमोरियल डे के मौके पर बंद रहे. इसके पहले शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में बढ़त देखने को मिली है. डाओ फ्यूचर्स में करीब 400 अंकों या 1% की मजबूती देखने को मिल रही है. S&P 500 और नैस्डैक में भी 1% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन पर 50% टैरिफ को 9 जुलाई तक टालने पर सहमति जताई है. जिसकी वजह से अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में एक रिबाउंड देखने को मिला. ट्रंप ने रविवार को कहा कि यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन के अनुरोध पर वे यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ लगाने की समयसीमा को 9 जुलाई तक बढ़ा देंगे. इसके पिछले हफ्ते ट्रंप ने ये आदेश दिया था कि यूरोपियन यूनियन पर 1 जून से 50% इंपोर्ट टैरिफ लगाया जाएगा.
इस हफ्ते बाजार की नजरें टेक दिग्गज Nvidia कॉरपोरेशन के तिमाही नतीजों पर भी रहेगी, जो कि बुधवार को जारी होंगे. नतीजों से ये अंदाजा लगाया जाएगा कि तेजी से बढ़ती AI-इंडस्ट्री की आगे की दिशा क्या होगी.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी की शुरुआत फ्लैट टू पॉजिटिव, लेकिन 25,000 के ऊपर हुई है. ट्रंप के यूरोपियन यूनियन पर 50% टैरिफ को जुलाई तक टालने पर सहमति जताने के बाद एशियाई बाजारों की बेहद सुस्त शुरुआत हुई है. मंगलवार की सुबह जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी चौथाई परसेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
कच्चे तेल की कीमतों में हल्की फुल्की सुस्ती है. हालांकि सोमवार को ब्रेंट क्रूड यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ टलने की खबर के बाद हल्की मजबूत जरूर हुआ था, फिलहाल मंगलवार की सुबह ये चौथाई परसेंट की कमजोरी के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि इंट्राडे में ये 64 डॉलर के नीचे भी फिसला था. नायमैक्स क्रूड 62 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है.
EU पर टैरिफ टालने के फैसले से सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव है. मंगलवार की सुबह सोने का अगस्त वायदा 21 डॉलर की कमजोरी के साथ 3,374 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का जुलाई वायदा 33.60 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.
खबरों में शेयर
Garden Reach Shipbuilders & Engineers: बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय के रक्षा खरीद महानिदेशालय से मिले 21 मिलियन डॉलर (लगभग 180 करोड़ रुपये) का ऑर्डर रद्द कर दिया गया है.
InterGlobe Aviation: को-फाउंडर राकेश गंगवाल और एक प्रोमोटर एंटिटी ओपेन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 3.4% हिस्सेदारी लगभग 6,833 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रहे हैं.
PG Electroplast: प्रोमोटर ग्रुप 27 मई को ब्लॉक डील के जरिए 1.59 करोड़ शेयर (5.6%) बेचेगा. इसके लिए ऑफर प्राइस 740 रुपये है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 4% कम है. ऑफर साइज 1,177 करोड़ रुपये है.
KEI Industries: कंपनी को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, कोर्ट ने 59 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड ऑर्डर को रद्द कर दिया है.
Sagility India: प्रोमोटर ने कंपनी में 7.39% हिस्सेदारी 38 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचने की योजना बनाई है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 12.8% कम है.
Thirumalai Chemicals: नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करने के लिए बोर्ड की 29 मई को बैठक होनी है.
Adani Ports: कंपनी ने 26 मई, 2025 को एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी “ईस्ट अफ्रीका पोर्ट्स FZCO” को शामिल किया.