भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को खरीदारी देखने को मिली. हालांकि एशियाई बाजारों में मिक्स ट्रेड देखने को मिल रहा है. GIFT निफ्टी की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में तेजी है, ये 103.77 पर पहुंच गया है. जबकि 10 साल की बॉन्ड 4.09% पर स्थिर है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार 5 ट्रेडिंग सेशन से ज्यादा हलचल नहीं दिख रहा है, ये 74 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ही टिका हुआ है, लेकिन सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त कारोबार देखने को मिला, डाओ 161 अंकों के उछाल के साथ नई ऊंचाई पर पहुंचा और अंत में ये दिन की ऊंचाई के करीब ही बंद हुआ. S&P500 ने इंट्राडे में नया रिकॉर्ड हाई बनाया, नैस्डैक की क्लोजिंग हालांकि फ्लैट रही. अमेरिकी बाजारों में ये तेजी शानदार नतीजों और बढ़िया आर्थिक आकड़ों के दम पर है. सितंबर महीने की रिटेल बिक्री 0.4% आई है, जबकि अनुमान 0.3% का था.
इसके अलावा अनुमान से बेहतर साप्ताहिक बेरोजगारी के दावे और बढ़िया मैन्युफैक्चरिंग डेटा से बाजार को सपोर्ट मिला है. गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद नेटफ्लिक्स के नतीजे भी आए, कंपनी ने नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं और अच्छा ग्रोथ अनुमान भी जताया है, जिससे आफ्टर मार्केट इसका शेयर 5% तक चढ़ा है.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी की शुरुआत काफी खराब है, ये 100 अंकों की गिरावट के साथ 24,750 के नीचे ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में अब से थोड़ी देर पहले ही चीन ने Q3 GDP के डेटा जारी कर दिए हैं, जो कि 4.6% रहे है, जबकि अनुमान 4.5% का था. हालांकि इसका चीन के बाजारों पर असर होता नहीं दिख रहा है. शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में एक दायरे में कारोबार हो रहा है. इधर, जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की मजबूती दिखा रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी आधा परसेंट गिरा हुआ है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव ही देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर के नीचे ही ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 71 डॉलर के नीचे फिसल चुका है. हालांकि शुक्रवार को अमेरिका में तेल भंडार में अचानक कमी आने और मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ने की खबरों से कच्चे तेल की कीमतों को हल्का सा सपोर्ट जरूर मिलता दिखा.
अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच सोने की कीमतों की चमक बढ़ने लगी है, अमेरिका में किसकी सरकार बनेगी, इसने सोने के भाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को सोना वायदा ने 2,724.95 डॉलर का रिकॉर्ड हाई बनाया है. चांदी के भाव 32 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. यूरोपियन सेंट्रल बैंक की ओर से लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है.
खबरों में शेयर
Indraprastha Gas: GAIL ने कंपनी को घरेलू गैस आवंटन कम कर दिया है, जो 16 अक्टूबर से प्रभावी है. नया घरेलू गैस आवंटन पिछले आवंटन से लगभग 21% कम है
Adani Enterprises: कंपनी ने QIP के जरिए 4,200 करोड़ रुपये जुटाए और 2,962 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.41 करोड़ शेयर आवंटित किए. इस पैसे का इस्तेमाल कैपेक्स, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
Reliance Industries: दक्षिण एशिया के लिए 51-49 ओनरशिप स्ट्रक्चर के साथ JV बनाने के लिए मदरकेयर के साथ एक समझौता किया. JV मदरकेयर ब्रैंड और भारत, नेपाल, श्रीलंका, भूटान और बांग्लादेश में इसकी इंटेलेक्चअल प्रॉपर्टी का मालिक होगा.
Prestige Estates Projects: कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के बिजनेस अपडेट में बिक्री में 43% की ग्रोथ दर्ज की है, जो साल-दर-साल 4,023 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. प्राप्ति में 1.5% की ग्रोथ हुई, जो कि अब 6,654 प्रति वर्ग फीट है. कलेक्शन में 4% की ग्रोथ है और ये 2,737 करोड़ रुपये है.
Zomato: कंपनी 22 अक्टूबर को एक बोर्ड बैठक में QIP के जरिए पैसे जुटाने पर विचार करेगी