भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी 40-50 अंकों की बढ़त के साथ 25,480 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. एक दिन की छुट्टी के बाद खुले जापान का बाजार भारी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली. आज कई एशियाई बाजार बंद हैं, लेकिन जितने भी खुले हैं, कमजोरी के साथ कारोबार करते हुए दिख रहे हैं. कच्चा तेल मजबूत हुआ है और सोने ने नया लाइफ टाइम हाई बनाया है. डॉलर इंडेक्स 101 के नीचे बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड कमजोर होकर 3.62% पर आ गई है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे सत्र तेजी रही है. फेड की बैठक से पहले अमेरिकी बाजारों में तेजी दिख रही है. डाओ जोंस ने सोमवार को 41,733.97 का नया हाई बनाया. अंत में डाओ 228 अंकों की मजबूती के साथ 41,622 पर बंद हुआ. S&P 500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ, लेकिन IT शेयरों में बिकवाली के चलते नैस्डेक 92 अंकों (-0.52%) की गिरावट रही. नैस्डेक में ये गिरावट एप्पल के शेयरों की पिटाई की वजह से हुई.

दरअसल एप्पल को नए आईफोन 16 प्रो के लिए अनुमान के मुताबिक प्री-ऑर्डर्स नहीं मिल रहे हैं. जिसकी वजह से सोमवार को एप्पल का शेयर 2.8% गिर गया. Nvidia के शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली. अब अमेरिकी बाजारों को आज से शुरू होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक का इंतजार है. 18 सितंबर को फेड ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाएगा. मार्केट एनालिस्ट्स ये मानकर चल रहे हैं कि 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती तो तय है, लेकिन कई ये भी मान रहे हैं कि 50 बेसिस प्वाइंट की भी गुंजाइश बन सकती है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी आज हल्की फुल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, फिलहाल ये 40-50 अंकों की बढ़त के साथ 25,480 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. एक दिन की छुट्टी के बाद खुले जापान का बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निक्केई में इस वक्त 750 अंकों (-2%) की गिरावट है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट और कोरिया का बाजार कोस्पी आज बंद है. हालांकि हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग करीब 1% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटी है. अमेरिकी में उत्पादन को लेकर चिंताए बढ़ी हैं, जिससे कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है. साथ ही फेड की बैठक से पहले भी ब्रेंट क्रूड के लिए माहौल बेहतर हुआ है. ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड 70 डॉलर के नीचे 69.30 डॉलर प्रति बैरल पर है.

कमजोर डॉलर से सोने की कीमतों को सहारा मिला है. सोने ने सोमवार को 2,617.35 डॉलर प्रति आउंस का नया रिकॉर्ड हाई बनाया था, फिलहाल ये दिन के ऊपरी स्तरों 2,612.65 डॉलर प्रति आउंस के आस-पास ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमतें भी ऊपरी स्तरों पर टिकी हुई हैं. चांदी वायदा 31.200 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • SpiceJet: स्पाइसजेट का 3,000 करोड़ रुपये का QIP जो सोमवार को बाजार के बाद खुला था, मंगलवार यानी आज बंद हो जाएगा.

  • Torrent Power: कंपनी ने द्वारका में 5 GW सोलर, पवन या सोलर-पवन हाइब्रिड परियोजना को चालू करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक MoU पर दस्तखत किए हैं

  • FirstSource Solutions: कंपनी ने डिजिटल सर्विसेज के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की

  • Tarmat: कंपनी को 80:20 के ज्वाइंट वेंचर में महाराष्ट्र इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 139 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • Reliance Infra: कंपनी 19 सितंबर को धन जुटाने पर विचार करेगी