MMTC Shares Rise: Q4 में खराब नतीजों के बावजूद शेयर 13% चढ़ा, क्या चल रहा है?

MMTC के शेयर ने एक महीने में 38% का दमदार रिटर्न दिया है, जो ये दर्शाता है कि निवेशकों की दिलचस्पी इस शेयर में कितनी है.

सरकारी कंपनी MMTC के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. MMTC का शेयर इंट्राडे में 13% चढ़कर 79.60 रुपये तक उछल गया. MMTC के शेयरों में ये जोरदार तेजी तब देखने को मिल रही है जब मार्च तिमाही के लिए कंपनी ने बेहद खराब नतीजे पेश किए हैं.

बीते दो दिनों इसके शेयरों में 23% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. बीते कुछ महीनों में MMTC के शेयर ने एक रिबाउंड ट्रेंड दिखाया है. मई में इसने 38% का रिटर्न दिया, जबकि अप्रैल में इसने 7.7% और मार्च में 6% का रिटर्न दिया था.

MMTC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 96.8% गिरकर सिर्फ 2.23 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 69.78 करोड़ रुपया हुआ करता था. कंपनी की आय भी 64% गिरी है.

इतने खराब नतीजे आने के बावजूद, इसके शेयरों में तेजी की वजह क्या है. इसको समझते हैं. MMTC के शेयरों ने कई प्रमुख मूविंग एवरेजेज को पार कर लिया है, जैसे 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन, और 200-दिन सिम्पल मूविंग एवरेजेस (SMAs) को पार किया है. अब इस टेक्निकल ब्रेकआउट ने ट्रेडर्स को आकर्षित किया, जिससे शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. BSE की वेबसाइट के मुताबिक शेयर का प्राइस टू अर्निंग रेश्यो (P/E) 112.50 है, जो कि काफी ज्यादा है. इसका मतलब ये हो सकता है कि निवेशक भविष्य में MMTC की आय में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं.

एक महीने में 38% रिटर्न

MMTC के शेयर ने एक महीने में 38% का दमदार रिटर्न दिया है, जो ये दर्शाता है कि निवेशकों की दिलचस्पी इस शेयर में कितनी है. MMTC का शेयर अब भी अपने 52-हफ्ते का हाई 131.88 से काफी नीचे है, जो कि उसने जुलाई 2024 में बनाया था, जबकि 52 हफ्ते के लो 42.55 से ऊपर है.

1963 में बनी MMTC लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह भारत की सबसे प्रमुख इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनियों में से एक है, जिसके पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाइड है. ये मुख्य रूप से खनिजों में डील करती है. मार्च 2025 तक सरकार के पास इसमें 89.93% हिस्सेदारी थी.