MSCI August Rejig: ग्‍लोबल इंडेक्‍स में RVNL, जाइडस लाइफ, Vi समेत ये 7 एडिशन आज से प्रभावी

MSCI ने अपने इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स के लार्ज कैप सेक्शन में रेल विकास निगम और जायडस लाइफसाइंसेज को जोड़ा है.

Source: Canva

ग्‍लोबल इंडेक्‍स प्रोवाइडर MSCI ने अगस्‍त रिव्‍यू में जो बदलाव किए थे, वे 30 अगस्‍त यानी आज मार्केट क्‍लोजिंग से पहले लागू हो जाएंगे. इसने इमर्जिंग मार्केट्स के लिए अपने ग्‍लोबल इंडेक्‍स में 7 भारतीय शेयरों को जोड़ा है, जबकि एक को हटा दिया है.

इन 7 शेयरों में RVNL (Rail Vikas Nigam Ltd.), वोडाफोन आइडिया (VI), डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), ऑयल इंडिया (Oil India Ltd.), ओरेकल फाइनेंशियल, प्रेस्टीज एस्टेट्स (Oracle Financial Services Ltd.) और जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences Ltd.) शामिल हैं. इस लिस्ट से बंधन बैंक (Bandhan Bank) को बाहर रखा गया है.

किस सेक्‍शन में कौन-से स्‍टॉक्स जुड़े?

MSCI ने अपने इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स के लार्ज कैप सेक्शन में रेल विकास निगम और जायडस लाइफसाइंसेज को जोड़ा है, जबकि वोडाफोन आइडिया, ऑयल इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रेस्टीज एस्टेट्स इंडेक्स के मिड-कैप सेक्शन में नए जोड़े गए हैं, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) को भी स्मॉल कैप से अपग्रेड करके मिडकैप सेक्शन में डाला गया है.

HDFC का वेटेज बढ़ा 

फॉरेन इन्क्लूजन फैक्टर की वजह से MSCI इंडेक्स में HDFC बैंक के शेयरों के वेटेज में बढ़ोतरी की गई. HDFC बैंक का वेटेज 5.32% तक बढ़ा गया था. जून तिमाही के दौरान FII शेयरहोल्डिंग कम होने से HDFC बैंक के लिए MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की संभावनाएं बनने लगी थीं. HDFC और HDFC बैंक के विलय के समय, MSCI ने विलय वाली यूनिट का वेटेज कम कर दिया था.

वहीं दूसरी ओर बंधन बैंक की मिड-कैप से स्‍मॉल कैप सेगमेंट में वापसी हो गई है.

चीन का वेटेज घटा, भारत का बढ़ा

अगस्‍त रिव्‍यू में MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में भारत का वेटेज 40 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 19.8% हो जाएगा. इस अपग्रेडेशन से भारत के लिए इंडेक्स मार्केट कैप में 57.26 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी होगी. वहीं दूसरी ओर इंडेक्स में चीन का वेटेज 50 बेसिस प्वाइंट गिरकर 24.2% हो गया है, जिससे उसके इंडेक्स मार्केट कैप में 4.57 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है.

डोमेस्टिक इंडेक्स में जुड़े 8 शेयर

MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में 8 शेयरों को जोड़ा गया है, जबकि किसी को निकाला नहीं गया है. डोमेस्टिक इंडेक्स में रेल विकास निगम को स्मॉल कैप से लार्ज-कैप सेक्शन में अपग्रेड किया गया है, जबकि जायडस लाइफसाइंसेज इस सेगमेंट में एक नया एडिशन है.

वोडाफोन आइडिया, बॉश और ऑयल इंडिया इंडेक्स के मिड-कैप सेक्शन में नए जोड़े गए हैं. फीनिक्स मिल्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) और PB फिनटेक को स्मॉल कैप से मिड-कैप सेक्शन में अपग्रेड किया गया है.

Also Read: Moody's ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया; 2024 में विकास दर 7.2% रहने का आकलन