MSCI August Rejig: वोडाफोन आइडिया, RVNL समेत 7 शेयर इंडेक्स में शामिल, बंधन बैंक बाहर

MSCI इंडेक्स में HDFC बैंक के शेयरों के वेटेज में बढ़ोतरी देखी जाएगी और ये दो चरणों में होगी. पहला इसी अगस्त रिव्यू के बाद होगा, दूसरा नवंबर रिव्यू के बाद किया जाएगा.

Source: Canva

MSCI ने अपनी अगस्त की समीक्षा के तहत इमर्जिंग मार्केट्स के लिए अपने ग्लोबल इंडेक्स में सात भारतीय शेयरों को जोड़ा है. MSCI की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक इंडेक्स में ये सभी बदलाव 30 अगस्त, 2024 को मार्केट क्लोजिंग से पहले लागू हो जाएंगे.

MSCI इंडिया इंडेक्स में जिन सात शेयरों को शामिल किया जाएगा वो हैं - RVNL, वोडाफोन आइडिया, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), ऑयल इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल, प्रेस्टीज एस्टेट्स और जायडस लाइफसाइंसेज. इस लिस्ट से बंधन बैंक को बाहर रखा गया है.

ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर ने अपने इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स के लार्ज कैप सेक्शन में रेल विकास निगम और जायडस लाइफसाइंसेज को जोड़ा है, जबकि वोडाफोन आइडिया, ऑयल इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रेस्टीज एस्टेट्स इंडेक्स के मिड-कैप सेक्शन में नए जोड़े गए हैं, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) को भी स्मॉल कैप से अपग्रेड करके मिडकैप सेक्शन में डाला गया है.

इस बीच, MSCI इंडेक्स में HDFC बैंक के शेयरों के वेटेज में बढ़ोतरी देखी जाएगी और ये दो चरणों में होगी. पहला इसी अगस्त रिव्यू के बाद होगा, दूसरा नवंबर रिव्यू के बाद किया जाएगा.

फॉरेन इन्क्लूजन फैक्टर की वजह से HDFC बैंक का वेटेज 5.32% तक बढ़ा गया था. जून तिमाही के दौरान FII शेयरहोल्डिंग कम होने से HDFC बैंक के लिए MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की संभावनाएं बनने लगी थीं. HDFC और HDFC बैंक के विलय के समय, MSCI ने विलय वाली यूनिट का वेटेज कम कर दिया था.

दरअसल, सभी की नजरें HDFC बैंक पर थीं कि क्या इसका वेटेज MSCI इंडेक्स में बढ़ता है या नहीं, जिस पर अब तस्वीर साफ हो गई है. बंधन बैंक इकलौता ऐसा शेयर है जिसे MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स से बाहर रखा गया है. हालांकि, बंधन बैंक को मिड-कैप से स्मॉल-कैप सेगमेंट में ट्रांसफर कर दिया गया है.

भारत का वेटेज बढ़ा, चीन का घटा

इस रिव्यू में MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में भारत का वेटेज 40 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 19.8% हो जाएगा. MSCI की रिलीज के मुताबिक अपग्रेड से भारत के लिए इंडेक्स मार्केट कैप में 57.26 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी होगी.

इस बीच, पड़ोसी देश चीन का इंडेक्स में वेटेज 50 बेसिस प्वाइंट गिरकर 24.2% हो गया है, जिससे उसके इंडेक्स मार्केट कैप में 4.57 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है.

MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स

अगस्त रिव्यू में MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में आठ शेयरों को जोड़ा गया है, किसी को भी निकाला नहीं गया है.

डोमेस्टिक इंडेक्स में रेल विकास निगम को स्मॉल कैप से लार्ज-कैप सेक्शन में अपग्रेड किया गया है, जबकि जायडस लाइफसाइंसेज इस सेगमेंट में एक नया एडिशन है. वोडाफोन आइडिया, बॉश और ऑयल इंडिया इंडेक्स के मिड-कैप सेक्शन में नए जोड़े गए हैं. फीनिक्स मिल्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) और PB फिनटेक को स्मॉल कैप से मिड-कैप सेक्शन में अपग्रेड किया गया है.