MSCI August Review: भारतीय स्‍टॉक्‍स के लिए क्‍या कुछ बदला, कौन कहां जोड़ा गया, कौन हुआ बाहर?

MSCI इंडिया लार्ज कैप इंडेक्स में 6 स्‍टॉक जोड़े गए, जबकि किसी को हटाया नहीं गया.

Source: Envato

इंडेक्‍स प्रोवाइडर MSCI ने अगस्त रिव्यू में अपने इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स में 8 भारतीय स्‍टॉक जोड़े हैं.

MSCI के स्‍टेटमेंट के अनुसार, इसने अपने तिमाही बदलाव के तहत मार्केट इंडेक्‍स में ऑटो एंसिलरी मैन्‍युफैक्‍चरर कमिंस इंडिया (Cummins India), IDFC फर्स्ट बैंक, अशोक लेलैंड, पावर फाइनेंस कॉर्प, एस्ट्रल लिमिटेड, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी और REC लिमिटेड को जोड़ा. इन सभी कंपनियों को MSCI इंडिया मिड कैप इंडेक्स में भी जोड़ा गया है. जबकि सीमेंट निर्माता ACC को MSCI EM इंडेक्स से हटा दिया गया है और MSCI EM स्मॉल कैप इंडेक्स में जोड़ दिया गया है.

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी को भी MSCI डोमेस्टिक इंडेक्स में जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, कंपनी ने MSCI इंडिया डोमेस्टिक मिड कैप इंडेक्स में भी जोड़ा गया है.

MSCI इंडिया लार्ज कैप इंडेक्स में 6 स्‍टॉक जोड़े गए हैं, जबकि किसी को हटाया नहीं गया है. चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस लिमिटेड, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड, DLF लिमिटेड, ABB इंडिया लिमिटेड और बैंक ऑफ बड़ौदा को इंडेक्‍स में जोड़ा गया.

बयान में कहा गया है कि इंडसइंड बैंक, सीमेंस इंडिया और DLF लिमिटेड, MSCI डोमेस्टिक लार्ज कैप इंडेक्स में टॉप पर थे.

अन्य इंडेक्‍स से हटाए जाने पर, ACC लिमिटेड को MSCI इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉल कैप इंडेक्स में जोड़ा गया. वहीं, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस और कल्याण ज्वैलर्स इंडिया को भी इंडेक्स में जोड़ा जाएगा.

31 अगस्‍त तक जोड़े जाएंगे 41 स्‍टॉक

इसके अलावा, 31 अगस्त, 2023 तक MSCI इंडिया डोमेस्टिक IMI इंडेक्स में 41 शेयर जोड़े जाएंगे और 2 हटाए जाएंगे, जबकि MSCI इंडिया IMI इंडेक्स में 41 जोड़े जाएंगे और 5 हटाए जाएंगे.

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT लिमिटेड, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज और कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, इंडेक्‍स में टाॅप पर शामिल होंगे.

इन स्‍टॉक्‍स को हटाया गया

मेन डिलीशन की बात करें तो MSCI ने ACC को अपने MSCI इंडिया इंडेक्स से हटा दिया. कंपनी को MSCI इंडिया मिड कैप इंडेक्स और MSCI इंडिया डोमेस्टिक मिड कैप इंडेक्स से भी हटा दिया गया था.

जो कंपनियां MSCI इंडिया लार्ज कैप इंडेक्स में चली गईं, उन्हें MSCI इंडिया मिड कैप इंडेक्स से हटा दिया गया.

IDFC फर्स्ट बैंक, कमिंस इंडिया और अशोक लीलैंड, MSCI इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉल कैप इंडेक्स से हटाए गए मुख्‍य स्‍टॉक्‍स में से थे.

Also Read: RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार