MSCI February Review: PNB, NMDC, BHEL समेत 5 कंपनियां ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल

ये बदलाव 29 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद से लागू हो जाएंगे.

Source: Canva

इंडेक्स एग्रीगेटर MSCI ने मंगलवार को अपने फरवरी रिव्यू में अपने इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में पांच भारतीय शेयरों को जोड़ा है. ये बदलाव 29 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद से लागू हो जाएंगे.

ताजा बदलावों के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को लार्ज-कैप इंडेक्स में जोड़ा गया, जबकि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) और NMDC को मिड-कैप इंडेक्स में जोड़ा गया. GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रा को स्मॉल-कैप से मिड-कैप इंडेक्स में जोड़ा गया.

MSCI डोमेस्टिक इंडेक्स

टाटा मोटर्स और मैक्रोटेक डेवलपर्स को MSCI डोमेस्टिक इंडेक्स में लार्ज-कैप में जोड़ा गया, जबकि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक को मिड-कैप में जोड़ा गया. BHEL, परसिस्टेंट सिस्टम्स, MRF, सुजलॉन एनर्जी और कमिंस इंडिया किर्लोस्कर को स्मॉल-कैप से मिड-कैप में अपग्रेड किया गया, एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT को मिड कैप में जोड़ा गया

MSCI इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉलकैप इंडेक्स

IREDA को इंडेक्स में में जोड़ा गया, जबकि GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रा को स्मॉल-कैप से मिड-कैप में अपग्रेड किया गया है, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है.

MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स

MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में दस स्टॉक जोड़े गए हैं, जबकि किसी को भी बाहर नहीं किगा गया है. इसमें कहा गया है कि कुल वन-वे इंडेक्स टर्नओवर 2.94% रहा.

MSCI इंडिया डोमेस्टिक लार्ज कैप इंडेक्स

ट्रेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर फाइनेंस, REC, टाटा पावर मैक्रोटेक डेवलपर्स और टाटा मोटर्स को लार्ज-कैप इंडेक्स में जोड़ा गया. जबकि इंडेक्स से किसी को भी बाहर नहीं किया गया है.

MSCI इंडिया डोमेस्टिक स्मॉल कैप इंडेक्स

IREDA, वेदांत फैशन, होनासा कंज्यूमर, सेलो वर्ल्ड, स्वान एनर्जी, पैसालो डिजिटल, रतनइंडिया पावर, ITD सीमेंटेशन इंडिया, जयप्रकाश एसोसिएट्स, KPI ग्रीन एनर्जी घरेलू स्मॉल-कैप इंडेक्स में शामिल हुए.

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, सुजलॉन एनर्जी, कमिंस इंडिया किर्लोस्कर, MRF, BHEL, ओबेरॉय रियल्टी, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज टॉप 10 कंपनियां जिन्हें इंडेक्स से बाहर किया गया है.

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, फरवरी की समीक्षा में PSUs को शामिल करने के फैसले के साथ, भारत में विदेशी फंडों के इनफ्लो में करीब 800 मिलियन डॉलर से 1 बिलियन डॉलर तक ग्रोथ देखी जा सकती है.