MSCI May Rejig: आज से बदलाव लागू, 2 बिलियन का निवेश आने की उम्मीद

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, भारत के इंडेक्स में बदलाव लागू होने के बाद इसमें 2 बिलियन डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है.

Source: Canva

MSCI ग्लोबल इंडेक्स में मई के लिए किए गए बदलाव आज 31 मई से बाजार बंद होने से पहले लागू हो जाएंगे. MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में 13 भारतीय शेयरों को जोड़ा गया था जबकि 3 को बाहर किया गया था. इंडेक्स में इस ताजा बदलाव के चलते भारत का MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में वेटेज 18.3% से बढ़कर 18.8% हो जाएगा, जो एक नया रिकॉर्ड है.

MSCI ग्लोबल इंडेक्स में बदलाव आज से लागू

एशिया के लिए इमर्जिंग मार्केट्स में चीन हालांकि अब भी पहले पायदान पर है, लेकिन इंडेक्स में चीन का वेटेज 25.7% से घटकर 25.4% हो जाएगा. MSCI जिन इमर्जिंग मार्केट्स के ट्रैक करता है उसमें इमर्जिंग मार्केट एशिया ग्रुप का वेटेज 78.5% है, इस नई रीबैलेंसिंग या बदलाव के बाद ये बढ़कर 78.6% हो जाएगा.

अब एक नजर MSCI ग्लोबल इंडेक्स के नए बदलावों पर- JSW एनर्जी, केनरा बैंक और इंडस टावर्स को इमर्जिंग मार्केट्स के लार्ज-कैप सेगमेंट में रखा गया है. मैनकाइंड फार्मा, बॉश, NHPC, सोलर इंडस्ट्रीज, टोरेंट पावर, थर्मैक्स, जिंदल स्टेनलेस और सुंदरम फाइनेंस को मिड-कैप इंडेक्स में जोड़ा गया है. फीनिक्स मिल्स और पी बी फिनटेक को स्मॉल कैप से मिड-कैप इंडेक्स में अपग्रेड किया गया है.

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, भारत के इंडेक्स में बदलाव लागू होने के बाद इसमें 2 बिलियन डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है.

MSCI डोमेस्टिक इंडेक्स

इंडस टावर्स, मैनकाइंड फार्मा, NHPC, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, टॉरेंट पावर, NMDC और सुंदरम फाइनेंस को MSCI घरेलू इंडेक्स में जोड़ा गया है.

MSCI ने बर्जर पेंट्स इंडिया को इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स से बाहर कर दिया है, और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को मिड कैप से स्मॉल कैप में डाउनग्रेड कर दिया है. जुबिलेंट फूडवर्क्स के साथ इन तीन शेयरों को MSCI घरेलू इंडेक्स से भी हटा दिया गया है.

हाउसिंग अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, इंद्रप्रस्थ गैस, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज और वन 97 कम्युनिकेशंस को MSCI इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉल कैप इंडेक्स में जोड़ा गया है.

टाटा टेक्नोलॉजीज, हाउसिंग अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, जुबिलेंट फूडवर्क्स, बंधन बैंक और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को घरेलू स्मॉल कैप इंडेक्स में जोड़ा गया है.

ऑयल इंडिया को घरेलू स्मॉल कैप इंडेक्स से हटा दिया गया है.

MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स

सुंदरम फाइनेंस, इंडस टावर्स, NHPC, टोरेंट पावर, NMDC, मैनकाइंड फार्मा और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया को मौजूदा बदलाव के तहत MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में जोड़ा गया है

MSCI ने अपने भारत के डोमेस्टिक इंडेक्स में ITC, जोमैटो और वेदांता के साथ इन शेयरों का वेटेज बढ़ाया है.

पंजाब नेशनल बैंक MSCI इंडिया डोमेस्टिक लार्ज कैप इंडेक्स में इकलौता शेयर था जिसे शामिल किया गया था, जिसमें ITC, जोमैटो, वेदांता, मैक्रोटेक डेवलपर्स और टाटा स्टील के साथ-साथ सरकारी बैंक वेटेज में शामिल थे.

जरूर पढ़ें
1 ICICI बैंक $100 बिलियन के मार्केट कैप को छूने वाली छठी भारतीय कंपनी बनी
2 Nvidia बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी, मार्केट कैप $3.34 ट्रिलियन हुआ, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल को पीछे छोड़ा!
3 MSCI May Review: इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स में जुड़े JSW, इंडस, केनरा बैंक समेत 13 स्‍टॉक्‍स; कौन से हुए बाहर?