ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने अपने नवंबर रिव्यू में इमर्जिंग मार्केट्स के लिए ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में 5 भारतीय शेयरों को जोड़ा है. गुरुवार को MSCI की ओर से एक बयान जारी किया गया है. इंडेक्स में बदलाव 25 नवंबर से लागू हो जाएंगे.
इस बदलाव ने कल्याण ज्वैलर्स, वोल्टास और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स के स्मॉल कैप सेगमेंट से मिड-कैप सेगमेंट में अपग्रेड कर दिया. जबकि ओबेरॉय रियल्टी और एल्केम लैब नई एंट्री हैं. नवंबर रिव्यू में MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स से किसी भी भारतीय स्टॉक को नहीं हटाया गया है.
श्रीराम फाइनेंस, TVS मोटर कंपनी और सी जी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस को मिड कैप से MSCI इंडिया लार्ज कैप इंडेक्स में अपग्रेड किया गया है, जबकि इंडेक्स से कोई स्टॉक नहीं हटाया गया है.
किसका वेटेज बढ़ेगा?
MSCI नवंबर के रिव्यू में HDFC बैंक, वोल्टास, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, ओबेरॉय रियल्टी, एल्केम लैब, संवर्धन मदरसन, टाटा पावर कंपनी, JSW एनर्जी और इंडिगो एयरलाइन ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन के वेटेज में बढ़ोतरी देखी गई.
MSCI इंडेक्स में भारतीय शेयरों में HDFC बैंक का वेटेज सबसे ज्यादा 7.08% है, इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का 6.08%, ICICI बैंक 4.78%, इंफोसिस का 4.71% और भारती एयरटेल का 3.28% है.
MSCI ने कहा कि वो नवंबर के तिमाही रिव्यू के साथ HDFC बैंक के कम विदेशी हिस्सेदारी के कारण लागू एडजस्टमेंट फैक्टर को 25 नवंबर के अंत तक 0.75 से बढ़ाकर 1.00 कर देगा, बशर्ते कि विदेशी निवेश कम से कम 20% बना रहे. इससे स्टॉक का फॉरेन इन्क्लूजन फैक्टर 0.56 से बढ़कर 0.74 हो जाएगा. अगस्त के रिव्यू में MSCI ने एडजस्टमेंट फैक्टर को 0.5 से बढ़ाकर 0.75 कर दिया था.
उभरते बाजारों में, MSCI सूचकांकों में भारत का वेटेज वर्तमान में 19.3% से बढ़कर 19.8% हो गया है. पड़ोसी चीन का वेटेज 27% से घटकर 26.8% हो गया है.
ताजा MSCI रिव्यू के बाद भारत के लिए वन-वे इंडेक्स टर्नओवर 1% रहा है.
MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स
नवंबर में MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में 9 बदलाव हुए और किसी को भी हटाया नहीं गया है.
वोल्टास, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, प्रेस्टीज एस्टेट्स, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया, JSW एनर्जी, ओबेरॉय रियल्टी, एल्केम लैब, जिंदल स्टेनलेस और ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज को इंडेक्स में जोड़ा गया है.
इस तिमाही समीक्षा में MSCI इंडिया डोमेस्टिक लार्ज कैप इंडेक्स में 6 शेयर जोड़े गए थे. श्रीराम फाइनेंस, TVS मोटर कंपनी, सी जी पावर एंड इंडस्ट्रियल, हैवेल्स इंडिया, टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स और JSW एनर्जी को इंडेक्स में जोड़ा गया
MSCI इंडिया डोमेस्टिक मिड कैप इंडेक्स में 8 स्टॉक जोड़े गए, वोल्टास, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, ओबेरॉय रियल्टी, अल्केम लेबोरेटरीज, जिंदल स्टेनलेस और ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर
श्रीराम फाइनेंस, TVS मोटर कंपनी, सी जी पावर एंड इंडस्ट्रियल, हैवेल्स इंडिया और टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स को इंडेक्स से हटा दिया गया है.
MSCI इंडिया डोमेस्टिक स्मॉल कैप इंडेक्स में 15 शेयर जोड़े गए और 10 हटाए गए है इसमें फर्स्टक्राई के मालिक ब्रेनबीज सॉल्यूशंस, सिग्नेचरग्लोबल इंडिया, यूरेका फोर्ब्स, आधार हाउसिंग फाइनेंस, गणेश इकोस्फीयर, पीसी ज्वैलर, इंडेजीन, JSW होल्डिंग्स, अनूप इंजीनियरिंग, DCM श्रीराम शामिल हैं.
वोल्टास, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, जिंदल स्टेनलेस, कल्याण ज्वैलर्स, GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रा, हिताची एनर्जी इंडिया, डेल्टा कॉर्प, TCI एक्सप्रेस, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, फ्यूजन फाइनेंस को इंडेक्स से हटा दिया गया है.