MSCI नवंबर रीव्यू: इन भारतीय शेयरों को मिली एंट्री, ये शेयर हुए बाहर

30 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद ये बदलाव लागू हो जाएगा.

Source: Canva

MSCI ने आज अपने नवंबर रिव्यू को जारी किया है, इस नई लिस्ट में 9 भारतीय शेयरों को एंट्री मिली है. 30 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद ये बदलाव लागू हो जाएंगे.

लार्जकैप इंडेक्स में जुड़े ये भारतीय शेयर

टाटा मोटर्स A, इंडसइंड बैंक, पॉलीकैब इंडिया, मैक्रोटेक डेवलपर्स को एंट्री मिली. इसके साथ ही पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस और टाटा कम्युनिकेशंस मिडकैप इंडेक्स में शामिल हुए.

अपग्रेडेशन

APL अपोलो ट्यूब्स, परसिस्टेंट सिस्टम्स और सुजलॉन एनर्जी, स्मॉलकैप इंडेक्स से मिडकैप इंडेक्स में शामिल हुए.

MSCI डोमेस्टिक इंडेक्स में ये शेयर शामिल

पॉलीकैब इंडिया, वन 97 कम्युनिकेशंस को मिडकैप इंडेक्स में जगह मिली. इसके साथ ही पावर फाइनेंस कॉर्प, REC, IDFC फर्स्ट बैंक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और मैक्स हेल्थकेयर को स्मॉलकैप इंडेक्स से मिडकैप इंडेक्स में अपग्रेड किया गया है.

SJVN और NLC इंडिया ऐसे दो शेयर हैं, जिन्हें MSCI इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉलकैप इंडेक्स और MSCI डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स में जगह मिली.

ये शेयर हुए लिस्ट से बाहर

वोडाफोन आइडिया, लिंडे इंडिया, इंडियन बैंक MSCI इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉलकैप इंडेक्स से बाहर हुए.

MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स

MSCI ने MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में 7 शेयरों को शामिल किया. इस लिस्ट में पहले से शामिल किसी भी शेयर को बाहर नहीं किया गया है. इनका ओवरऑल वन-वे इंडेक्स टर्नओवर 2.49% पर रहा है.

मैक्स हेल्थकेयर, REC, पावर फाइनेंस कॉर्प, IDFC फर्स्ट बैंक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, पॉलीकैप इंडिया और वन 97 कम्युनिकेशंस को जोड़ा गया है.

वहीं, MSCI इंडिया डोमेस्टिक लार्ज कैप इंडेक्स में 8 नए शेयरों को एंट्री मिली है और किसी शेयर को हटाया नहीं गया है. इनका ओवरऑल वन-वे इंडेक्स टर्नओवर 4.43% पर रहा है.