भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, ये शेयर आज नजर में रखिए

GIFT निफ्टी की शुरुआत बिल्कुल फ्लैट हुई है, ये 22,650 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई करीब 300 अंकों (+0.80%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: Canva

बुधवार को अच्छी तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से संकेत खराब हैं. फेड मिनट्स जारी होने के बाद अमेरिकी बाजार दबाव में आ गए और गिरावट के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत हुई है. कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव और बढ़ा है. सोने और चांदी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है. यूरोपीय बाजारों में भी कमजोरी रही है. डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती है ये 104.88 पर आ गया है, 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी हल्की तेजी के साथ 4.43% पर है.

FPIs, DIIs के आंकड़े

FPIs ने लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयरों की बिकवाली की, बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 686 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, वहीं दूसरी तरफ DIIs ने लगातार दूसरे दिन खरीदारी की, बुधवार को घरेलू निवेशकों ने 962 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

अमेरिकी बाजारों पर दबाव

अमेरिकी बाजारों में बुधवार का दिन गिरावट वाला रहा. डाओ जोंस लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ, डाओ में 202 अंक फिसलकर 39,671.04 पर बंद हुआ. Nvidia ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं, इसके शेयरों में आफ्टर मार्केट भी जोरदार तेजी है, जिसकी वजह से नैस्डेक फ्यूचर्स में करीब 100 अंकों की तेजी हैस लेकिन नैस्डेक में बुधवार को 31 अंकों की गिरावट रही, हालांकि नैस्डेक ने बुधवार को भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. S&P 500 में 14 अंकों की गिरावट रही और ये 5,307.01 पर बंद हुआ.

फेड मिनट्स ने बिगाड़ा मूड

अमेरिकी बाजारों में गिरावट की इकलौती वजह रही फेड के मिनट्स, जो बुधवार को जारी हुए. इसमें कुछ सदस्यों ने कहा कि महंगाई अब भी हमारे 2% के लक्ष्य से ऊपर है, अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी सख्ती की जानी चाहिए, यानी ब्याज दरों को बढ़ाने के संकेत दिए गए. अभी तक बाजार ये अनुमान लगाकर चल रहा था कि इस साल कम से कम दो बार रेट कट की संभावना है, पहला रेट कट सितंबर में किया जा सकता है. लेकिन फेड मिनट्स में हॉकिश रवैये से बाजार सहम गए और गिर गए.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत बिल्कुल फ्लैट हुई है, ये 22,650 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई करीब 300 अंकों (+0.80%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 1% टूटा हुआ है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 400 अंकों (2%) से ज्यादा गिरा हुआ है, कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल फ्लैट है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

फेड मिनट्स का झटका कच्चे तेल की कीमतों पर भी दिखा, इस पूरे हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव रहा है. ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद मिडिल-ईस्ट के हालात और ज्यादा तनावपूर्ण नहीं होने की वजह से ट्रेडर्स ने कच्चे तेल पर रिस्क प्रीमियम काफी कम कर दिया है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अब 82 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 81.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, जो कि एक हफ्ते का निचला स्तर है. WTI क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है.

सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है. सोने की कीमतें फिलहाल 18 डॉलर की कमजोरी के साथ 2374 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही हैं. चांदी भी 32 डॉलर प्रति आउंस के भाव से नीचे फिसलकर 30.65 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है.

खबरों में शेयर

  • FSN E-Commerce: बोर्ड ने नायका फैशन से वेस्टर्न वीयर और एक्सेसरीज बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इलुमिनार मीडिया में मौजूद 100% हिस्सेदारी नायका फैशन को ट्रांसफर करने को मंजूरी दी गई है.

  • AllCargo Logistics: कंपनी की शाखा,ECU वर्ल्डवाइड ने 29 लाख यूरो में फेयर ट्रेड में 25% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

  • Jubilant Foodworks: कंपनी ने बांग्लादेश इकाई में 30 करोड़ रुपये के और निवेश को मंजूरी दी.

  • Oil India: नुमालीगढ़ रिफाइनरी विस्तार परियोजना के शुरू होने के बाद कंपनी ने OIL की नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी प्रोडक्शन पाइपलाइन के जरिए अतिरिक्त पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक नया करार किया है.

  • Powergrid: बोर्ड ने कंसोर्शियम से 5,000 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन/क्रेडिट लाइन जुटाने को मंजूरी दी है

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, इन शेयरों पर आज रहेगी नजर
2 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज चर्चा में रहेंगे
3 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखिए
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, इन शेयरों में आज रहेगी हलचल
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे