भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, इन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई है, फिलहाल ये 60-70 अंकों की गिरावट के साथ 23,800 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जो बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है वो जापान के बाजार निक्केई में है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. थोड़ी देर पहले खुले करीब करीब सभी एशियाई बाजार बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि बुधवार को अमेरिकी बाजारों में रिबाउंड देखने को मिला, लेकिन आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिख रही है. कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, लेकिन सोना-चांदी में भारी दबाव है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.34% पर है, डॉलर में जबरदस्त मजबूती आई है, ये 106.07 पर पहुंच गया है.

FPIs, DIIs

बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 3,535.4 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,103.7 करोड़ रुपये की खरीदारी की

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में लगातार चार दिनों से मिली-जुली ट्रेड के बाद सभी इंडेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं. हालांकि कारोबार एक सीमित दायरे में ही रहा. डाओ में 280 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ, अंत में डाओ निचले स्तरों से 220 अंकों की गिकवरी के साथ 15 अंक ऊपर 39,127.80 पर बंद हुआ. टेक शेयरों में लौटी अच्छी खरीदारी के दम पर नैस्डेक 85 अंक ऊपर बंद हुआ है. अमेजन में कल रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली, ये 4% ऊपर बंद हुआ. अमेजन का मार्केट कैप पहली बार 2 ट्रिलियन डॉलर के पार हुआ है. S&P500 में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है.

दूसरी तरफ अमेरिकी बाजारों के लिए एक पॉजिटिव खबर ये आ है कि सभी 31 अमेरिकी बैंकों ने US फेडरल रिजर्व का स्ट्रेस टेस्ट पास कर लिया है. हर साल फेडरल रिजर्व ये स्ट्रेस टेस्ट करता है. पास होने का मतलब ये है कि अगर कोई गंभीर मंदी आती है तो ये सारे बैंक उसका सामना कर सकते हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई है, फिलहाल ये 60-70 अंकों की गिरावट के साथ 23,800 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जो बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है वो जापान के बाजार निक्केई में है. बुधवार की शानदार तेजी के बाद आज गुरुवार को निक्केई 500 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जापान के बाजार में आई इस गिरावट की बड़ी वजह है उसकी करेंसी येन का कमजोर होना. डॉलर के मुकाबले येन 38 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. WTI क्रूड 80 डॉलर के ऊपर है. लेकिन बड़ी गिरावट सोने और चांदी कीमतों में देखने को मिल रही है, सोने का अगस्त वायदा बुधवार को लगातार दूसरे दिन टूटा है. बुधवार को सोना वायदा 20 डॉलर टूटा है, फिलहाल ये 2,310 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है, चांदी भी 2 हफ्ते के निचले स्तर पर है और ये 30 डॉलर के नीचे है.

खबरों में शेयर

  • Dr Reddy’s Labs: कंपनी की स्विट्जरलैंड सब्सिडियरी कंपनी 458 मिलियन पाउंड के अपफ्रंट कैश पेमेंट पर हेलॉन से नॉर्थस्टार स्विटजरलैंड और संबंधित पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी. कंपनी 2025 और 2026 में 42 मिलियन पाउंड के परफॉर्मेंस-बेस्ड पेमेंट करेगी.

  • JSW Energy: यूनिट JSW नियो एनर्जी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए अगले 21-24 महीनों में चालू होने वाली 1,325 मेगावाट की रीन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट किया है.

  • Patanjali Foods: दिव्य फार्मेसी के आयुर्वेदिक दवाओं से जुड़े विज्ञापनों पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को कोझिकोड कोर्ट से नोटिस मिला. रामदेव और बालकृष्ण को 6 जुलाई को कोर्ट में पेश होना होगा.

  • Sona BLW Precision Forgings: कंपनी को सरकार से भारत में ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग के लिए PLI स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर के लिए ट्रैक्शन मोटर्स के लिए सर्टिफिकेशन मिला.

  • RVNL: KRDCL के साथ कंपनी के JV को केरल में एर्नाकुलम-त्रिवेंद्रम डिवीजन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग काम के लिए दक्षिणी रेलवे से स्वीकृति पत्र मिला

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
3 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज चर्चा में रहेंगे
4 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रखें
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले, ये शेयर फोकस में रहेंगे