नेस्ले इंडिया ने पहली बार किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1 शेयर को 10 में बांटने को दी मंजूरी

10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 10 इक्विटी शेयरों में जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये है, स्प्लिट किया जाएगा.

Source: Reuters

FMCG क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India Ltd.) ने 1 शेयर को 10 में स्प्लिट को मंजूरी दे दी है. आज हुई बोर्ड बैठक में तिमाही नतीजों के अलावा बोर्ड ने इस पर अपनी मुहर लगा दी.

अब रिटेल निवेशक भी खरीद पाएंगे शेयर

मतलब 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 10 इक्विटी शेयरों में जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये है, स्प्लिट किया जाएगा. कंपनी ने कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और कंपनी के इक्विटी शेयरों को ज्यादा अफोर्डेबल बनाकर रिटेल निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है.

Also Read: Nestle Q3 Results: अनुमान से बेहतर मुनाफा 37% बढ़ा, रेवेन्यू में 9.45% की बढ़त, मार्जिन में भी सुधार

मतलब इस स्टॉक स्प्लिट से नेस्ले का शेयर अब सस्ता हो जाएगा और जो लोग अबतक इसके महंगा होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे थे, अब वो भी इसे खरीद सकेंगे. इससे शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी. स्टॉक स्प्लिट से पहले शेयरों की संख्या 9.64 करोड़ है, स्टॉक स्प्लिट के बाद ये 96.42 करोड़ हो जाएगी.

कंपनी ने एक्सचेंज की दो गई सूचना में बताया है कि मौजूदा इक्विटी शेयरों के स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट की जानकारी बाद में दी जाएगी. नेस्ले का शेयर सुबह 11:35 बजे तक NSE पर 1% की तेजी के साथ 23,500 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस खबर के आने से पहले नेस्ले के शेयरों में गिरावट थी, लेकिन अब सारी गिरावट कवर करने के बाद इसमें तेजी देखने को मिल रही है.