नेस्ले इंडिया के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे, स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट के ऐलान से फायदा

स्टॉक स्प्लिट से नेस्ले के शेयरों की संख्या बढ़ेगी, मगर ये रिटेल निवेशकों के लिए सस्ती हो जाएगी.

Source: Company

नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर मंगलवार को करीब 5% की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. इसके पीछे वजह है कि कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है. सोमवार को जारी एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने इसके लिए 5 जनवरी की तारीख को तय की है यानी 5 जनवरी तक जिन लोगों के खाते में शेयर होंगे, उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा. स्टॉक स्प्लिट से नेस्ले के शेयर (Shares) की लिक्विडिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी, साथ ही ये रिटेल निवेशकों के लिए सस्ती भी हो जाएगी.

1 जनवरी के बाद से 30% की तेजी

मंगलवार को नेस्ले का शेयर NSE पर 4.7% की तेजी के साथ 25,499 रुपये पर पहुंच गया. इस शेयर में 1 जनवरी के बाद से अब तक 30% की तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के औसत का करीब 7 गुना है.

नेस्ले इंडिया को ट्रैक करने वाले 37 विश्लेषकों में से 19 ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक 12 ने शेयर के लिए होल्ड और छह ने बिक्री की रेटिंग का सुझाव दिया है. शेयर में 27.4% की तेजी की संभावना है.

Also Read: नेस्ले इंडिया ने पहली बार किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1 शेयर को 10 में बांटने को दी मंजूरी