ऑल टाइम हाई पर निफ्टी, 15 सितंबर के बाद बनाया नया रिकॉर्ड

अनुमान से ज्यादा GDP ग्रोथ के आंकड़ों ने बाजार के मूड का सुधारा. जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 7.6% रही है, जबकि ब्लूमबर्ग का अनुमान 6.8% था.

Source: Reuters

शुक्रवार को निफ्टी नई ऊंचाई (All Time High) पर पहुंच गया है, निफ्टी ने शुक्रवार को बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही 20,232.10 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है. 15 सितंबर, 2023 के बाद निफ्टी का सबसे ऊंचा स्तर है.

निफ्टी ने हाल ही में, 26 अक्टूबर को 18,838 का निचला स्तर बनाया था, इस लेवल से निफ्टी 7% चढ़ चुका है. इस साल अबतक (YTD) निफ्टी में 11.2% तक की तेजी आ चुकी है, जबकि सेंसेक्स में 10.4% का उछाल आ चुका है.

इसके अलावा निफ्टी 500 ने भी 18082.35 की नई ऊंचाई को छुआ है, निफ्टी मिडकैप150 और निफ्टी स्मॉलकैप 250 ने भी नए कीर्तिमान बनाए हैं. निफ्टी एनर्जी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी फार्मा और निफ्टी PSE भी नए रिकॉर्ड हाई पर हैं.

निफ्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचाने में L&T, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ITC का सबसे ज्यादा रोल रहा, अनुमान से ज्यादा GDP ग्रोथ के आंकड़ों ने बाजार के मूड का सुधारा. जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 7.6% रही है, जबकि ब्लूमबर्ग का अनुमान 6.8% था.

गुरुवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों से भी बाजार को सपोर्ट मिला है, जिसमें दो राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में BJP की सरकार बनते दिख रही है, जबकि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त है.