बाजार में भारी उठा-पटक, निफ्टी के मार्केट कैप से 12 लाख करोड़ रुपये साफ, बैंक पिटे, रेलवे शेयर पटरी से उतरे

बाजार की इस गिरावट में करीब करीब सभी सेक्टोरल इंडेक्स का हाथ रहा, बैंकिंग शेयरों की आज जमकर पिटाई हुई, रेलवे के शेयर भी आज पटरी से उतर गए

Source: Reuters

एग्जिट पोल में NDA की धमाकेदार वापसी से खुश भारतीय बाजार सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे, लेकिन आज मंगलवार को नतीजों के रुझानों ने बाजार का पूरा मूड खराब कर दिया.

प्री-ओपन में ही ये समझ आ गया कि बाजार गिरावट के साथ शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन ये गिरावट इतनी बड़ी होगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था.

लोकसभा चुनावों के रुझानों से बाजार निराश

बाजार खुलते ही निफ्टी 500 अंकों से ज्यादा टूट गया, सेंसेक्स में 1,700 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इस अचानक गिरावट ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया, NSE Nifty 50 कंपनियों का मार्केट कैप 12 करोड़ रुपये घटकर 168 लाख करोड़ रुपये आ गया. निफ्टी शुरुआत में ही 23,000 का स्तर से फिसल गया.

हालांकि बीच में धीरे-धीरे बाजार में रिकवरी भी देखने को मिली थी, सेंसेक्स निचले स्तरों से 1300 अंक और निफ्टी 650 अंक रिकवर हुआ था, लेकिन ये रिकवरी ज्यादा देर तक नहीं टिकी नहीं, 12:30 बजे के बाद बाजार में दूसरा भूचाल आया, जिससे निफ्टी 1,300 अंक टूटकर 22,000 के नीचे फिसल गया. निफ्टी में ये दो साल कीसबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है. सेंसेक्स भी 4,500 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 71,000 अंकों के नीचे चला गया. इस भारी गिरावट के चलते BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के नीचे फिसल गया.

इस गिरावट में सरकारी कंपनियों के शेयरों का बड़ा हाथ रहा, सरकारी कंपनियों का इंडेक्स निफ्टी PSE में 18% की भारी गिरावट देखने को मिली, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में भी 15 से 20% की गिरावट रही. इस गिरावट का असर इंडिया VIX पर भी दिखा जो इंट्राडे में 45% तक उछल गया.

बैंक पिटे, रेलवे शेयर पटरी से उतरे

बाजार की इस गिरावट में करीब करीब सभी सेक्टोरल इंडेक्स का हाथ रहा, बैंकिंग शेयरों की आज जमकर पिटाई हुई, रेलवे के शेयर भी आज पटरी से उतर गए

दरअसल, एग्जिट पोल में NDA सरकार को करीब 400 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन रुझानों में ये 300 सीटों के नीचे दिख रही है, जबकि INDIA 230 सीटों पर आगे चल रही है. यही वजह है कि बाजारों में इस तरह की घबराहट फैल गई.

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिक्स्ड! ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 FIIs ने 1,790 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NTA ने NEET की दोबारा परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड
3 निफ्टी 1,379 अंक टूटा; FIIs, DIIs की भारी बिकवाली
4 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 1379 अंक टूटा, PSU कंपनियों, बैंकों के शेयर 20% तक लुढ़के
5 Share Market Crash: बाजार के अमंगल पर बोले दिग्गज एक्सपर्ट्स - 'तूफान गुजर जाने का इंतजार करें'