10 में से 9 F&O ट्रेडर्स ने वित्त वर्ष 2022 में गंवाया पैसा

SEBI की इस रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019 और वित्त वर्ष 2022 के दौरान F&O मार्केट में निवेशकों की संख्या में 500% का उछाल आया.

Source: Reuters

करीब 90% फ्यूचर एंड ऑप्शन इंडिविजुअल निवेशक वित्त वर्ष 2022 में घाटे में रहे हैं. ये रिपोर्ट किसी और की नहीं बल्कि खुद मार्केट रेगुलेटर SEBI की है. इस रिपोर्ट के नतीजे उन युवा और टेक सेवी निवेशकों को चौंका सकते हैं, क्योंकि जिन F&O ट्रेडर्स ने पैसे गंवाए हैं उनमें ज्यादातर युवा ही हैं.

SEBI की इस रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019 और वित्त वर्ष 2022 के दौरान F&O मार्केट में निवेशकों की संख्या में 500% का उछाल आया. चलिए एक नजर डालते हैं इस रिपोर्ट की कुछ खास बातों पर

SEBI रिपोर्ट की मुख्य बातें

औसत घाटा

  • पिछले वित्त वर्ष के दौरान 89% इंडिविजुअल ट्रेडर्स ने औसतन 1.1 लाख रुपये गंवाए

  • 90% एक्टिव इंडिविजुअल ट्रेडर्स को औसतन 1.25 लाख रुपये का नुकसान हुआ

औसत मुनाफा

  • वित्त वर्ष 2022 में 11% इंडिविजुअल ट्रेडर्स को औसतन 1.5 लाख रुपये का मुनाफा हुआ

  • केवल 6% एक्टिव ट्रेडर्स ही औसत 3400 रुपये का मुनाफा कमा पाए

  • इन एक्टिव ट्रेडर्स में से घाटे में रहने वाले निवेशकों का औसत घाटा, मुनाफा कमाने वालों के मुनाफे से 15 गुना ज्यादा था

  • मुनाफा कमाने वाले टॉप 1% और 5% एक्टिव ट्रेडर्स के पास कुल नेट प्रॉफिट का करीब 51% और 75% रहा

इंडिविजुअल F&O ट्रेडर्स की प्रोफाइल

  • वित्त वर्ष 2022 में 30-40 साल की उम्र वाले इंडिविजुअल ट्रेडर्स 39% थे, जो कि सभी आयु वर्ग में सबसे ज्यादा है.

  • वित्त वर्ष 2022 में 20-30 साल की उम्र वाले इंडिविजुअल ट्रेडर्स की संख्या 11% से बढ़कर 36% हो गई