NSE ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक दिन में डाले गए 1971 करोड़ ऑर्डर्स

NSE के CEO, आशीष चौहान ने ट्वीट कर दी जानकारी- एक ही दिन में 1,971 करोड़ ऑर्डर्स डाले गए और 28.55 करोड़ ट्रेड एक्सचेंज पर हुए.

Source: NSE/website

देश के 2 बड़े स्टॉक एक्सचेंजेज में से एक NSE ने बुधवार को एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. NSE ने एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा ऑर्डर और ट्रेड हैंडल कर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. ये जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के CEO, आशीष चौहान ने एक ट्वीट के जरिए दी.

एक ही दिन में इतने ट्रेड?

आशीष चौहान ने अपने ट्वीट में बताया कि बुधवार, 5 जून 2024 को स्टॉक एक्सचेंज पर कुल 1,971 करोड़ ऑर्डर डाले गए. वही इस दिन कुल 28.55 करोड़ ट्रेड भी एक्सचेंज पर हुए. उन्होंने ट्वीट में ये भी बताया कि ये आंकड़े 6 घंटे 15 मिनट के ट्रेडिंग सेशन के दौरान के हैं जो सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होता है और शाम 3 बजकर 30 मिनट पर खत्म.

जरूर पढ़ें
1 Allied Blenders and Distillers Listing: ऑफिसर्स च्‍वाइस मेकर कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री, NSE पर 14% प्रीमियम के साथ ₹320/शेयर पर हुआ लिस्‍ट
2 T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना भारत, साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर जीता खिताब
3 FIIs ने 2,176 करोड़ रुपये की खरीदारी की, रिकॉर्ड ऊंचाई पर विदेशी मुद्रा भंडार
4 कमोडिटी एक्सचेंज 'आउटेज' को मैनेज करने के लिए SEBI ने बनाया नया SOP, बढ़ाया ट्रेडिंग का समय