NSE ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक दिन में डाले गए 1971 करोड़ ऑर्डर्स

NSE के CEO, आशीष चौहान ने ट्वीट कर दी जानकारी- एक ही दिन में 1,971 करोड़ ऑर्डर्स डाले गए और 28.55 करोड़ ट्रेड एक्सचेंज पर हुए.

Source: NSE/website

देश के 2 बड़े स्टॉक एक्सचेंजेज में से एक NSE ने बुधवार को एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. NSE ने एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा ऑर्डर और ट्रेड हैंडल कर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. ये जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के CEO, आशीष चौहान ने एक ट्वीट के जरिए दी.

एक ही दिन में इतने ट्रेड?

आशीष चौहान ने अपने ट्वीट में बताया कि बुधवार, 5 जून 2024 को स्टॉक एक्सचेंज पर कुल 1,971 करोड़ ऑर्डर डाले गए. वही इस दिन कुल 28.55 करोड़ ट्रेड भी एक्सचेंज पर हुए. उन्होंने ट्वीट में ये भी बताया कि ये आंकड़े 6 घंटे 15 मिनट के ट्रेडिंग सेशन के दौरान के हैं जो सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होता है और शाम 3 बजकर 30 मिनट पर खत्म.