20 जनवरी को होगा शेयर बाजार का स्पेशल सेशन, जानें शनिवार ट्रेड की टाइमिंग

SEBI की गाइडलाइंस के हिसाब से NSE को DR साइट तैयार करनी थी, जिसके बाद एक्सचेंज ने इससे जुड़ा फ्रेमवर्क तैयार किया है.

Source: NSE/website

NSE और BSE ने 20 जनवरी, 2024 को शनिवार के दिन स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने का ऐलान किया है. इस सेशन के जरिए इंट्राडे डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) पर स्विचिंग की जाएगी.

SEBI की गाइडलाइंस के हिसाब से NSE को DR साइट तैयार करनी थी, जिसके बाद एक्सचेंज ने इससे जुड़ा फ्रेमवर्क तैयार किया है.

कैसे होगी ट्रेडिंग?

20 जनवरी 2024 को स्पेशल सेशन में BSE और NSE में प्राइमरी साइट और DR साइट पर ट्रेडिंग होगी.

1. प्राइमरी साइट

प्राइमरी साइट में ब्लॉक डील का विंडो सुबह 8:45 बजे से 9:00 बजे तक ओपन होगा. प्री-ओपन सुबह 9:00 बजे से सुबह 9:08 बजे तक रहेगा. सामान्य मार्केट सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और क्लोजिंग सुबह 10:00 बजे हो जाएगी.

2. DR साइट

DR साइट में प्री-ओपन टाइम सुबह 11:15 बजे शुरू होगा, जो 11:23 बजे तक रहेगा. सुबह 11:30 बजे नॉर्मल मार्केट ओपन होगा. नार्मल मार्केट दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा. क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:50 बजे खत्म होगा. ट्रेडिंग में होने वाले बदलाव, जिनके बाद फाइनल क्लोजिंग प्राइस नजर आता है, ये दोपहर 1:00 बजे तक आ जाएंगे.

F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग

प्राइमरी साइट पर ट्रेडिंग सुबह 9:15 बजे से सुबह 10:00 बजे तक रहेगी. वहीं, DR साइट पर ट्रेडिंग सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी. ट्रेड मॉडिफिकेशन दोपहर 12:40 बजे तक हो जाएगा.

Also Read: NSE ने दिया F&O ट्रेडिंग सेशन बढ़ाने का प्रस्ताव, क्या हैं इसके मायने और ब्रोकर्स हैं कितने तैयार?

प्राइस बैंड

स्पेशल सेशन के लिए सभी सिक्योरिटीज के अधिकतम प्राइस बैंड को बदलकर 5% पर कर दिया गया है. जो सिक्योरिटीज 2% या उससे कम प्राइस बैंड पर हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. क्लोजिंग में होने वाले बदलाव शेयर में सामान्य ट्रेडिंग की तरह ही होंगे.

Also Read: क्लाइंट्स के फंड्स का गलत इस्तेमाल करने पर ब्रोकर के खिलाफ होगा एक्शन, NSE ने जारी किया फ्रेमवर्क