NSE Mock Trading: आज बाजार में स्पेशल मॉक ट्रेडिंग सेशन, डिजास्टर रिकवरी साइट की होगी टेस्टिंग

सर्कुलर के मुताबिक NSE ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लाइव ट्रेडिंग सेशन भी शेड्यूल किए हैं.

Source: NSE

आमतौर पर शनिवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं, लेकिन आज शनिवार, 28 सितंबर को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी, लेकिन क्या आप इसमें ट्रेड कर पाएंगे, आपको बताते हैं. दरअसल, आज NSE ने अपनी डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए एक स्पेशल मॉक ट्रेडिंग सेशन रखा है. NSE ने एक सर्कुलर में इसकी जानकारी दी है.

ये स्पेशल सेशन इसलिए रखा गया है क्योंकि अगर किसी सामान्य ट्रेडिंग सेशन के दौरान अचानक से शेयर बाजार में ट्रेडिंग रुक जाती है या रुकने की स्थिति पैदा हो जाती है, तो एक्सचेंज ऐसे हालातों से निपटने के लिए कितना तैयार हैं.

यानी ये इस बात की टेस्टिंग है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में एक्सचेंज सामान्य रूप से अपना कामकाज जारी रखने में सक्षम हैं या नहीं. ऐसी स्थिति में मार्केट के कामकाज को डिजास्टर रिकवरी साइट पर शिफ्ट किया जाता है.

सर्कुलर के मुताबिक NSE ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लाइव ट्रेडिंग सेशन भी शेड्यूल किए हैं. इस दौरान रेगुलर मार्केट टाइमिंग में डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिए कारोबार होगा. इस साल NSE की ओर से ये तीसरा स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा, पहला स्पेशल सेशन बिना किसी गड़बड़ी के 2 मार्च को लाइव हुआ था और मार्केट ने रिकॉर्ड क्लोजिंग दी थी. दूसरा सेशन 18 मई को आयोजित किया गया था जब बाजार हल्की सुस्ती के साथ बंद हुआ था.

किस समय होगा ट्रेडिंग सेशन?