गारंटीड रिटर्न का वादा करने वाली निवेश योजनाओं से बनाएं दूरी, NSE ने जारी की एडवाइजरी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों से कहा कि वे गारंटीड रिटर्न निवेश योजनाओं में अपना पैसा न लगाएं.

Source: Envato

NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम पर निवेशकों को चेतावनी जारी की है. एश्योर्ड रिटर्न स्कीम्स के प्रति आगाह करते हुए NSE ने कहा कि वे तीन व्यक्तियों द्वारा पेश की जाने वाली इन निवेश योजनाओं में अपना पैसा न लगाएं.

ये एडवाइजरी तब जारी की गई जब एक्सचेंज को पता चला कि तीन व्यक्ति वीना (एल्गो मास्टर से जुड़ीं), अंकिता मिश्रा और विशाल इस तरह की योजनाओं की पेशकश कर रहे थे.

गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम पर है बैन

NSE ने निवेशकों को अलर्ट करते हुए कहा कि गारंटीड स्कीम्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसलिए इन्वेस्टर्स को को संस्थाओं/व्यक्तियों द्वारा गारंटीड रिटर्न के वादे के साथ पेश की जाने वाली योजनाओं में निवेश नहीं करना चाहिए. पहले भी एक्सचेंज ने इस तरह की एडवाइजरी जारी की थी.

Also Read: SGX Nifty अब हो जाएगा NSE IFSC Nifty, 3 जुलाई से बदल जाएगी पहचान

NSE की एडवाइजरी में और क्या है

एक्सचेंज ने कहा कि निवेशक शेयर बाजार में सांकेतिक/सुनिश्चित/गारंटीकृत रिटर्न की पेशकश करने वाले किसी भी व्यक्ति/इकाई द्वारा पेश की गई ऐसी किसी भी योजना या उत्पाद की सदस्यता न लें, क्योंकि ये कानून द्वारा प्रतिबंधित है. इस तरह की प्रतिबंधित योजनाओं में भागीदारी, निवेशकों के अपने जोखिम, लागत और परिणामों पर निर्भर करती है क्योंकि एक्सचेंज, न तो ऐसी योजनाएं पेश करता है और न ही इनका समर्थन करता है.

Source: Nse/website

किसी से भी शेयर न करें ID, पासवर्ड

NSE ने चेतावनी देते हुए निवेशकों से कहा है कि वे अपने ट्रेडिंग क्रेडेंशियल्स जैसे यूजर आईडी (ID)और पासवर्ड को किसी के साथ साझा न करें. ये काफी खतरनाक हो सकता है. इस पर बड़ी सावधानी बरतने की जरुरत है.

NSE ने जारी बयान में कहा कि इस तरह की प्रतिबंधित योजनाओं से संबंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए, एक्सचेंज के अधिकार क्षेत्र के तहत निवेशक संरक्षण के लाभ, विनिमय विवाद समाधान तंत्र(dispute resolution mechanism) और एक्सचेंज द्वारा प्रशासित निवेशक शिकायत निवारण तंत्र जैसे सिस्टम निवेशकों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.