फर्जी स्टॉक ब्रोकर्स से बचके! NSE ने निवेशकों के लिए जारी की चेतावनी

ग्रुप में निवेशकों से सीट ट्रेडिंग अकाउंट ऑफर करने का झूठा दिखावा करके पैसे लिए जा रहे थे.

Source: NDTV Profit

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार को लजार्ड एसेट मैनेजमेंट इंडिया (Lazard Asset Management India.) से जुड़ी धोखाधड़ी (Fraud) की गतिविधियों को लेकर चेतावनी जारी की है.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 'JO HAMBRO' नाम के व्हाट्सऐप ग्रुप को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी. इसमें निवेशकों को मार्केट बंद होने के बाद डिस्काउंट पर शेयर खरीदने को लेकर लुभाया जा रहा था.

फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

ग्रुप में निवेशकों से सीट ट्रेडिंग अकाउंट (Seat Trading Account) ऑफर करने का झूठा दिखावा करके पैसे लिए जा रहे थे. इस ग्रुप में लजार्ड एसेट मैनेजमेंट खुद को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के साथ रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर होने का झूठ बोल रही थी. एक्सचेंज के मुताबिक उसने फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया था.

NSE ने एक बयान में कहा था कि हम ये सफाई देना चाहते हैं कि लजार्ड एसेट मैनेजमेंट इंडिया के नाम से SEBI के साथ कोई एंटिटी स्टॉक ब्रोकर के तौर पर रजिस्टर नहीं है. व्हाट्सऐप ग्रुप में फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सर्कुलेट किया गया, जो पूरी तरह अवैध है.

निवेशकों के लिए सलाह

इन्हीं वजहों से एक्सचेंज ने निवेशकों को सतर्क किया है और उन्हें किसी भी तरीके से ऐसे व्यक्तियों और एंटिटीज के साथ डील न करने की सलाह दी है. इसके अलावा उसने निवेशकों को कोई ट्रांजैक्शन या फंड ट्रांसफर करने से पहले क्रिडेंशियल्स वेरिफाई करने और किसी वित्तीय इकाई का रेगुलेटरी स्टेटस चेक करने के लिए कहा है.

NSE ने कहा कि निवेशकों को ये ध्यान देना चाहिए कि अगर वो ऐसी अनाधिकृत स्कीम्स के साथ डील करते हैं, तो वो एक्सचेंज डिस्प्यूट रेजॉल्यूशन मैकेनिज्म, इन्वेस्टर ग्रीवियांस रिड्रेसल मैकेनिज्म का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

Also Read: SEBI ने डिबॉक इंडस्ट्रीज के प्रोमोटर्स को शेयर बाजार से बैन किया; 90 करोड़ रुपये भरने का आदेश, जानें क्या है मामला?