ओला इलेक्ट्रिक का IPO 2 अगस्त को खुलेगा, ₹5,500 करोड़ के नए शेयर्स और OFS के 8.5 करोड़ शेयर शामिल

ओला इलेक्ट्रिक IPO की एंकर बुक 1 अगस्त को खुलेगी. 9 अगस्त को शेयरों लिस्टिंग होगी. NDTV Profit की खबर पर मुहर लगी

Source: NDTV Profit

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का IPO 2 से 6 अगस्त तक खुलेगा. ब्लूमबर्ग के मुताबिक IPO में 5500 करोड़ रुपये के नए शेयर्स और OFS के 8.5 करोड़ शेयर शामिल होंगे. कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी. NDTV Profit की खबर पर मुहर लग गई है. NDTV Profit ने शुक्रवार को ही इस खबर त

1 अगस्त को खुलेगा एंकर बुक

इसकी लिस्टिंग NSE और BSE दोनों पर होगी.  एंकर बुक 1 अगस्त को खुलेगी. पिछले महीने यानी जून में ही ओला इलेक्ट्रिक के 5,500 करोड़ रुपये के IPO को मार्केट रेगुलेटर SEBI से हरी झंडी मिली थी. इस IPO से कंपनी के लिए अपने सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता विस्तार के लिए पैसों का इंतजाम हो जाएगा. कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर अपना काम तेजी से आगे बढ़ा सकेगी.

ओला इलेक्ट्रिक ने अपना प्री IPO पेपर दिसंबर 2023 में दाखिल किया था, जून 2024 में कंपनी को IPO लाने की मंजूरी मिल गई थी.

कहां होगा IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल?

DRHP के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक 1,226.43 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता को 5GW से 6.4GW तक बढ़ाने पर करेगी.

जबकि 1,600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर करने पर भी विचार कर रही है, जबकि अन्य 800 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए लगाए जाएंगे.

Also Read: ओला इलेक्ट्रिक लाएगी 3-व्हीलर ऑटो, बजाज और महिंद्रा के लिए बढ़ेगा कंपटीशन