ओला इलेक्ट्रिक में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा, लिस्टिंग के बाद 44% का रिटर्न

शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी और शुरुआती हिचकोलों के बाद इसमें 20% का अपर सर्किट लग गया था. सोमवार को लगातार दूसरे दिन 20% अपर सर्किट लगा है.

Source: Vijay Sartape/NDTV Profit

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने IPO में पैसा लगाने वालों को मालामाल कर दिया है. इसके शेयरों पर सोमवार को लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट लगा.

ओला इलेक्ट्रिक भारत की पहली पब्लिकली लिस्टेड प्योर-प्ले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है. इसका शेयर शुक्रवार को बाजार में लिस्ट हुआ था और शुरुआती हिचकोलों के बाद इसमें 20% का अपर सर्किट लग गया और ये 91.2 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार को फिर इसमें 20% का अपर सक्रिट लगा और ये 109.44 रुपये पर बंद हुआ.

कंपनी का IPO 4.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था

ओला इलेक्ट्रिक का IPO आखिरी दिन तक 4.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 12 गुना और QIBs के लिए रिजर्व हिस्सा 5.5 गुना भरा था. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 4 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

इसमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से का रहा था. कंपनी ने IPO के जरिए कुल 6,145.6 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसमें 72.4 करोड़ शेयरों का फ्रैश इश्यू और 8.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल था.

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 3.8 करोड़ शेयर IPO में बेचे थे. जबकि निवेशकों सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और टाइगर ग्लोबल ने क्रमश: 2.4 करोड़ और 65 लाख शेयर बेचे थे.

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में दो दिनों के दौरान 40% तक की तेजी आई है. सोमवार को शेयर 109.44 रुपये की लिमिट पर पहुंच गया.

कंपनी का बिजनेस

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में माहिर बेंगलुरु बेस्‍ड कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) बहुत पुरानी नहीं है. महज 7 साल पहले 2017 में इसकी शुरुआत हुई थी. भाविश अग्रवाल ने इसे शुरू किया था.

कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा, ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स के लिए बैटरी पैक, मोटर और वाहन फ्रेम जैसे कुछ मुख्य कंपोनेंट्स भी बनाती है.

कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके कंपोनेंट्स (जिसमें बैट्री भी शामिल हैं) के लिए वर्टिकल इंटीग्रेटेड तकनीक और मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमताओं को विकसित करने का भी काम करती है.

कंपनी 15 अगस्‍त को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्‍च करने वाली है. साथ ही अपना थ्री-व्‍हीलर भी लाने वाली है. इसकी तैयारी चल रही है.

ओला ने कहा है कि अगले 6 महीने में कंपनी इलेक्‍ट्रिक ऑटो लॉन्‍च करेगी. हालांकि इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी का तत्‍काल कोई प्‍लान नहीं है.

Also Read: ओला इलेक्ट्रिक ने EV बिजनेस के लिए 3,200 करोड़ रुपये जुटाए