इलेक्ट्रिक बसों को बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों में आज भारी गिरावट है, वजह है कि महाराष्ट्र सरकार ने कंपनी के साथ इलेक्ट्रिक बसों के करार को खत्म कर दिया है. जिसकी वजह से ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 15% से ज्यादा टूट गए.
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को महाराष्ट्र सरकार से साल 2013 में 5,150 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिला था. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा, कंपनी बसों को सही समय पर डिलीवर नहीं कर सकी, इस नाकामी को देखते हुए कंपनी के साथ किया गया बसों का कॉन्ट्रैक्ट सरकार ने खत्म करने का फैसला किया है.
ऑर्डर बुक आधी हुई
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के लिए ये कितना बड़ा झटका है, उसे ऐसे समझिए कि इस कॉन्ट्रैक्ट के रद्द होने से कंपनी की 10,022 इलेक्ट्रिक बसों की कुल ऑर्डर बुक आधी हो गई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने लिखा कि कंपनी को 22 मई 2025 तक 1,000 बसों की आपूर्ति के लिए संशोधित समयसीमा दी गई थी, लेकिन एक भी बस की डिलीवरी नहीं हो सकी. इस असफलता के कारण कंपनी की भविष्य में बसें आपूर्ति करने की क्षमता पर संदेह है. नतीजतन टेंडर करार रद्द करने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
MSRTC ने जुलाई 2013 में 5,150 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक और EVEY ट्रांस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इनमें से अब तक केवल 220 बसों की डिलीवरी की गई है. मुंबई के बेस्ट कॉर्प में भी स्थिति कुछ ऐसी ही बताई जा रही है, जिसे ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से ऑर्डर की गई 2,100 इलेक्ट्रिक बसों में से केवल 536 ही मिली हैं.
सोमवार को जारी चौथी तिमाही के नतीजों के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक ओलेक्ट्रा के पास 10,022 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर बुक था. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 56% बढ़कर 1,801.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 77% बढ़कर 139.21 करोड़ रुपये हो गया. पूरे साल का EBITDA 49% बढ़कर 276.32 करोड़ रुपये हो गया है.