पतंजलि फूड्स लाएगी एक और FPO, बढ़ाएगी पब्लिक शेयरहोल्डिंग

कंपनी का ये फैसला तब आया, जब बीते दिन 15 मार्च को दोनों स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने कंपनी के प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग को फ्रीज कर दिया.

Source: Reuters

न्यूनतम शेयरहोल्डिंग की शर्तों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से एक्सचेंजों ने पतंजलि के प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग को फ्रीज कर दिया, अब पतंजलि न्यूनतम शेयरहोल्डिंग को पूरा करने के लिए एक और FPO लाएगी. आज पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) ने बताया कि FPO के जरिए उसने अपने शेयर पब्लिक में बेचने का निर्णय लिया है.

गुरुवार को कंपनी के शेयर में तेज बिकवाली दिखी और शेयर का भाव 916 रुपये के निचले स्तर तक गया. वीकली एक्सपायरी के दिन यह 945 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

क्यों फ्रीज की शेयरहोल्डिंग

15 मार्च 2023 को पतंजलि फूड्स के प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग को स्टॉक एक्सचेंज ने कम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के चलते फ्रीज कर दिया. स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि यह फ्रीज तब तक रहेगा, जब तक कंपनी के शेयरों की पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25% तक नहीं हो जाती. BSE के अनुसार, फिलहाल पब्लिक शेयरहोल्डिंग 19.18% है.

कंपनी ने बयान में क्या कहा?

पतंजलि फूड्स ने कहा कि कंपनी इसके कंप्लायंस पर काम कर रही है. कंपनी ने प्रमोटर्स से भी बात की है. पतंजलि ने अपने बयान में कहा कि स्टॉक एक्सचेंजों के इस एक्शन से कंपनी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. साथ ही, कंपनी ने बताया कि प्रमोटर समय के साथ न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.

21 प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग फ्रीज

पतंजलि के जिन 21 प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग एक्सचेंज ने फ्रीज की है, उनमें पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पतंजलि परिवहन प्राइवेट लिमिटेड, पतंजलि रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और पतंजलि एग्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.