इनकम टैक्स छापे के बाद पॉलीकैब का शेयर 20% से ज्यादा टूटा

इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को पॉलीकैब ग्रुप (Polycab Group) के खिलाफ छापेमारी की थी.

Source: NDTV Profit

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Raids) के छापे के बाद पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को शेयर 20% से ज्यादा टूट गया.

इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को पॉलीकैब ग्रुप (Polycab Group) के खिलाफ छापेमारी की थी. IT विभाग ने करीब 1,000 करोड़ रुपये की कैश में बिक्री का पता लगाया. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि करीब 1,000 करोड़ रुपये की कैश बिक्री के अलावा 400 करोड़ रुपये के अज्ञात कैश भुगतान के भी सबूत मिले हैं, जो फ्लैगशिप कंपनी की ओर से डिस्ट्रीब्यूटर ने किया था.

पॉलीकैब ग्रुप पर इनकम टैक्स चोरी का शक

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐसे गैर-वास्तविक खर्चों की पहचान की है जो 100 करोड़ रुपये के हैं. इसके अलावा, इसमें आरोप लगाया गया कि कंपनी ने ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए खरीद खाते को बढ़ा चढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया.

इनकम टैक्स विभाग के सबूतों से पता चलता है कि ग्रुप ने टैक्स की चोरी की थी. इसमें कुछ ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स की भी मिलीभगत थी. इनकम टैक्स विभाग ने ये कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नासिक, दमन और हलोल में की. पॉलीकैब ने टैक्स चोरी की खबरों का खंडन किया. कंपनी ने बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे तलाशी के नतीजे को लेकर इनकम टैक्स विभाग से कोई सूचना नहीं मिली है.

शेयर गुरुवार को 20% के लोअर सर्किट के साथ 3,929.50 रुपये तक फिसल गया था, जो 18 जुलाई, 2023 के बाद का सबसे निचला स्तर है. पिछले 12 महीनों में इसमें 47.11% की बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक कंपनी पर नजर रखने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 19 ने 'BUY' रेटिंग दी है, 6 ने 'HOLD' की सलाह दी है और 6 ने 'SELL' की सलाह दी है.