सोमवार की भारी गिरावट के बाद बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से संकेत थोड़े ठीक हैं. अमेरिकी बाजारों में S&P500 और नैस्डैक में अच्छी तेजी देखने को मिली है, डाओ हल्की सी गिरावट के साथ बंद हुआ. ज्यादातर एशियाई बाजारों की शुरुआत पॉजिटिव हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी देखने को मिली है, फिलहाल ये 109 की ऊंचाई से फिसलकर 108.25 पर गया है, हालांकि 10 की बॉन्ड यील्ड अब भी 4.63% पर बनी हुई है. कच्चे तेल की कीमतें 76 डॉलर पर टिकी हुई हैं, सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला, डाओ जोंस 25.57 अंकों की गिरावट के साथ 42,706.56 पर बंद हुआ, लेकिन टेक और सेमीकंडक्टर शेयरों में लौटी रैली के दम पर S&P 500 और नैस्डैक में तेजी रही, दोनों ही इंडेक्स एक हफ्ते की ऊंचाई तक उछल गए. S&P 500 33 अंकों की बढ़त के साथ 5,975.38 पर बंद हुआ जबकि नैस्डैक में 243 अंकों का उछाल रहा.
दोनों ही इंडेक्स में ये तेजी उस उम्मीद के बाद आई कि ट्रंप सरकार टैरिफ को लेकर उतना कड़ा रुख अख्तियार नहीं करेगी. चिपमेकर शेयरों में तेजी को और ताकत इस बात से मिली कि माइक्रोसॉफ्ट AI इनेबल्ड डेटा सेंटर बनाने के लिए 80 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. इसके अलावा फॉक्सकॉन का चौथी तिमाही में उम्मीद से ज्यादा रेवेन्यू दर्ज करने की खबर ने भी बाजार को मजबूती दी. Nvidia 3.43% चढ़ा, एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज 3.33% और माइक्रॉन टेक 10.45% तक उछला.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी में 50-60 अंकों का उछाल है, 34,750 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 1,000 अंको से ज्यादा (2.6%) की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिख रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट एक छोटे से दायरे में घूम रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 80-90 अंकों की गिरावट दिखा रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी 1% से ज्यादा की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
कच्चे तेल की कीमतों ज्यादा हलचल नहीं है. डिमांड की चिंताओं के बीच ब्रेंट क्रूड हल्की सी गिरावट के साथ 76.15 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड 74 डॉलर से नीचे फिसलकर 73.45 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. सोने और चांदी की कीमतों में भी ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं है. सोने का फरवरी वायदा 2,650 डॉलर प्रति आउंस पर है, चांदी का मार्च वायदा 30.60 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है.
खबरों में शेयर
Bajaj Finserv: कंपनी ने दिसंबर 2024 के लिए 1,331 करोड़ रुपये का जनरल इंश्योरेंस प्रीमियम दर्ज किया. इस बीच, महीने के लिए कुल जीवन बीमा प्रीमियम 1,055 करोड़ रुपये रहा.
Tata Motors: तीसरी तिमाही में उत्पादन 1.33 लाख यूनिट रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1.35 लाख यूनिट से थोड़ा कम है. हालांकि, पिछले साल की समान अवधि में 1.38 लाख यूनिट की तुलना में बिक्री बढ़कर 1.39 लाख यूनिट हो गई
Bharti Airtel and Vodafone Idea: कंपनियों ने फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी के ट्रांसफर के लिए iBus नेटवर्क के साथ एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है. भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी हिस्सेदारी 4.5 करोड़ रुपये में बेचेंगी.
Info Edge (India): कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 668 करोड़ रुपये की स्टैंडअलोन बिलिंग दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 578 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़ोतरी है.
Titagarh Rail Systems: कंपनी ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन पर ड्राइवरलेस, मेड-इन-इंडिया ट्रेन सेट सफलतापूर्वक सौंपा. जो स्वदेशी मेट्रो रेल प्रणालियों के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.