भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, इन शेयरों पर आज रहेगी नजर

GIFT निफ्टी की शुरुआत 25-30 अंकों की मामूली सी बढ़त के साथ हुई है, फिलहाल ये 23,560 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई करीब 200 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. अमेरिकी बाजारों में डाओ में तो तेजी रही, लेकिन नैस्डेक और S&P500 गिरावट के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों में भी शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. अमेरिकी फ्यूचर्स हल्की फुल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब फिसलकर 4.23% पर आ गई है जबकि डॉलर इंडेक्स 105.50 पर है. कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती है, ये फिर से 86 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. यूरोपीय बाजारों में सोमवार को अच्छी खरीदारी देखने को मिली है, FTSE में करीब आधा परसेंट की बढ़त रही, CAC40 और DAX में 1% की मजबूती देखने को मिली है.

FPIs, DIIs

सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 653.9 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 820.5 करोड़ रुपये के शेयरों को बेचा.

अमेरिकी बाजारों का हाल

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. डाओ में लगातार पांचवें दिन बढ़त देखने को मिली, डाओ 261 अंकों के उछाल के साथ 39,411.21 पर बंद हुआ. लेकिन टेक शेयरों के दम पर जो नैस्डेक पिछले दिनों दौड़ा था, बीते तीन सेशन से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. 189 अंकों की गिरावट यानी 1% से ज्यादा टूटकर ये 17,500.60 पर बंद हुआ है.

नैस्डेक में ये दो महीने में सबसे बड़ी गिरावट रही है. Nvidia की वजह से ही नैस्डेक में जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन बीते तीन दिनों से Nvidia का शेयर लगातार टूट रहा है, सोमवार को भी ये 6.8% टूटा. बीते तीन दिनों में ये 15% तक फिसल चुका है. Nvidia की वजह से पूरे सेमीकंडक्टर पैक पर ही दबाव देखने को मिला है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत 25-30 अंकों की मामूली सी बढ़त के साथ हुई है, फिलहाल ये 23,560 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई करीब 200 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट सुस्त है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 190 अंकों की मजबूती दिखा रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी करीब 1% ऊपर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

गर्मी के सीजन में डिमांड बढ़ने की उम्मीद से कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती है, सोमवार को कच्चे तेल में 1% से ज्यादा की तेजी रही और ये 86 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया. फिलहाल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. WTI 81.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

सोने और चांदी की चमक भी बरकरार है. सोने का अगस्त वायदा 2,338 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी सितंबर वायदा 29.75 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Sun Pharma: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी के साथ टैरो फार्मा का विलय सफलतापूर्वक पूरा किया. इस विलय के हिस्से के रूप में, सन फार्मा ने सन फार्मा या उसके सहयोगियों के पास पहले से मौजूद शेयरों के अलावा टैरो के सभी बकाया सामान्य शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है.

  • Craftsman Automation: कंपनी ने सनबीम के पूरे कारोबार या उसके कुछ हिस्से का अधिग्रहण करने के लिए सनबीम लाइटवेटिंग सॉल्यूशंस और केदारा कैपिटल के साथ एक समझौता किया.

  • Satin Creditcare Network: कंपनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर राजी हुई. कंपनी ने अपने CFO की नियुक्ति को भी मंजूरी दी

  • RBL Bank: बैंक 27 जून को QIP के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा

  • Bandhan Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक के बोर्ड में अरुण कुमार सिंह को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिक्स्ड! ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत; GIFT निफ्टी सहित सभी एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी
3 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज चर्चा में रहेंगे
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत सुस्त, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, ये शेयर आज नजर में रखिए