लगातार तीन दिनों से गिर रहे भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से संकेत पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं, बुधवार की सुबह खुले ज्यादातर एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. कच्चा तेल के दायरे में बंधा हुआ है और सोने की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है. पूरी दुनिया की नजरें अब ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच संभावित वार्ता पर टिकी है. इस बीच अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे ही है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.446% पर स्थिर है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
मंगलवार को अमेरिकी बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए, डाओ जोंस में 214 अंकों की बढ़त रही और ये 42,519.64 पर बंद हुआ, नैस्डैक में 256 अंकों या 0.81% की तेजी रही,
S&P 500 में 0.58% की बढ़त रही. लेकिन S&P 500 में लगातार दो दिनों की तेजी के बाद बुधवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट बिल्कुल सपाट ट्रेड कर रहे हैं.
दरअसल, निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच किसी भी संभावित वार्ता पर नजर रख रहे हैं, जिससे व्यापार वार्ता को फिर से जीवित करने में मदद मिलने की उम्मीद है. निवेशक ट्रंप की ओर से स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट ड्यूटी को 25% से बढ़ाकर 50% करने के कदम को भी पचा रहे थे, ये कदम लोकल मैन्युफैक्चरर्स के लिए उत्पादन लागत में बढ़ोतरी का संकेत है. ये बढ़ोतरी बुधवार से लागू है.
व्हाइट हाउस की तरह तरफ से इस हफ्ते के अंत में ट्रंप और शी के बीच वार्ता के संकेत दिए जाने के बाद वॉल स्ट्रीट पर पॉजिटिव सेशन के बाद वायदा बाजार में स्थिरता आई. टेक्नोलॉजी खास तौर पर चिप बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बढ़त ने भी वॉल स्ट्रीट को बढ़ावा दिया. हाल के दिनों में व्हाइट हाउस के कई अधिकारियों ने कहा था कि ट्रंप और शी के बीच संभवतः इसी हफ्ते बातचीत होगी, हालांकि तारीख अभी तक तय नहीं की गई है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सबसे पसंदीदा कंपनी Nvidia के शेयरों में करीब 3% की बढ़ोतरी हुई, जिससे सोमवार की तेजी के बाद जारी तेजी से जनवरी के बाद पहली बार Nvidia का मार्केट-कैप माइक्रोसॉफ्ट से आगे निकल गया. चिप कंपनियों ब्रॉडकॉम और माइक्रोन टेक्नोलॉजी में 3% और 4% से अधिक की बढ़ोतरी हुई.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है, फिलहाल ये 50 अंकों की मजबूती के साथ 24,700 के ऊपर टिका हुआ है. अमेरिकी बाजारों की रैली ने एशियाई बाजारों को भी थोड़ा सा पुश किया है. जापान का बाजार निक्केई 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी 2% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
कच्चे तेल की कीमतों जियो पॉलिटिकल उठा-पटक और डॉलर की चाल के बीच फंसा हुआ एक ही दायरे में ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, क्योंकि जियो-पॉलिटिकल तनाव बढ़ रहा है, तुर्की में शांति वार्ता के बावजूद यूक्रेन में युद्ध तेज हो गया है और ईरान अमेरिका के परमाणु समझौते के प्रस्ताव को अस्वीकार करने वाला है, जो प्रमुख तेल उत्पादक पर प्रतिबंधों को कम करने के लिए जरूरी होगा. ब्रेंट क्रूड फिलहाल 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड 63 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है.
डॉलर की मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संभावित बातचीत से पहले निवेशकों के सतर्क होने और डॉलर में मजबूती के कारण मंगलवार को सोना करीब चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद 1% से ज्यादा गिर गया. कॉमेक्स पर सोने का अगस्त वायदा बिल्कुल सपाट 3,377 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी भी 34.708 डॉलर पर टिकी हुई है.
खबरों में शेयर
Wipro: कंपनी ने आइडेंटिटी-सेंट्रिक सिक्योरिटी सॉल्युशंस में ग्लोबल लीडर एनट्रस्ट के साथ कई सालों की एक डील की है. विप्रो एनट्रस्ट को अपनी ग्रोथ में तेजी लाने में मदद करने के लिए रणनीतिक संसाधन मुहैया कराएगा.
Yes Bank: बैंक बोर्ड ने कर्ज और इक्विटी के जरिए 16,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी है. बैंक इक्विटी से 7,500 करोड़ रुपये और डेट सिक्योरिटीज से 8,500 करोड़ रुपये जुटाएगा.
Zydus Lifesciences: कंपनी एजेनस से 75 मिलियन डॉलर की अग्रिम कीमत पर दो अमेरिकी-आधारित बायोलॉजिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स खरीद रही है और उसने एजेनस के अगली पीढ़ी के इम्यूनो-ऑन्कोलॉजी प्लेटफॉर्म, बोटेंसिलीमैब और बाल्स्टिलिमैब के लिए विशेष लाइसेंसिंग अधिकार भी हासिल कर लिए हैं
Ashok Leyland: कंपनी को 543 BSVI डीजल चेसिस और पूरी तरह से बनी बसों की सप्लाई के लिए 184 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है
One 97 Communications (Paytm): कंपनी की शाखा, पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजीज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा, पेटीएम सिंगापुर का गठन किया.