भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत पॉजिटिव हैं, लेकिन बहुत धमाकेदार शुरुआत होने के कोई संकेत नहीं हैं. अमेरिकी बाजार सोमवार को फ्लैट टू पॉजिटिव बंद हुए थे. मंगलवार की सुबह एशियाई बाजारों की शुरुआत हल्की फुल्की बढ़त के साथ हुई है. अमेरिकी फ्यूचर्स भी मंगलवार की सुबह हल्की फुल्की बढ़त ही दिखा रहे हैं. कच्चा तेल मामूली सी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव है. डॉलर इंडेक्स 100.53 पर टिका हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की कमजोरी के साथ 4.45% पर आ गई है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
सोमवार का अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. S&P 500 हालांकि 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 5,963.60 पर बंद हुआ. इससे कम से कम ये संदेश जरूर गया कि निवेशक अब मूडीज के क्रेडिट डाउनग्रेड के झटके से बाहर आ गए हैं. S&P500 लगातार 6 ट्रेडिंग सेशन से बढ़त के साथ बंद हुआ है. नैस्डैक कंपोजिट भी करीब करीब फ्लैट 19,215.46 पर बंद हुआ है. हालांकि डाओ जोंस में 132 अंकों 0.32% की मजबूती रही और ये 42,792.07 पर बंद हुआ.
हालांकि देखा जाए तो डाओ जोंस निचले स्तरो से 450 अंकों रिकवर हो कर बंद हुआ. S&P500 में भी 67 अंक का सुधार देखने को मिला और नैस्डैक में करीब 280 अंकों की रिकवरी रही. मंगलवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट हल्की फुल्की बढ़त के साथ ट्रेड करते हुए दिख रहे हैं. डाओ फ्यूचर्स में 42 अंकों की बढ़त है. S&P 500 बिल्कुल फ्लैट है, नैस्डैक भी बिल्कुल सपाट ट्रेड कर रहा है.
फ्रॉड की जांच की खबरों के बीच अभी तक यूनाइटेड हेल्थ के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन सोमवार को इसमें 8% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसने डाओ जोंस को सहारा दिया. मूडीज के अमेरिका के क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड होने की वजह से ट्रेजरी यील्ड काफी उछल गई थीं. मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को Aaa से डाउनग्रेड करके Aa1 कर दिया था.
सोमवार को टेक शेयरों में कुछ खास हलचल नहीं देखने को मिली. टेस्ला का शेयर 2.29% से ज्यादा टूट गया, Nvidia करीब करीब फ्लैट रहा, एप्पल का शेयर 1% से ज्यादा फिसला, हालांकि माइक्रोसॉफ्ट में 1% से ज्यादा की मजबूती रही. मेटा, अमेजन, अल्फाबेट ये सभी फ्लैट बंद हुए.
एशियाई बाजारों का हाल
मंगलवार की सुबह GIFT निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की मजबूती है और ये 25,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी हल्की फुल्की बढ़त के साथ खुला है. आज चीन अपने लोन प्राइम रेट के फैसले की जानकारी देने वाला है. इस पर एशियाई बाजारों की नजरें रहेंगी. निवेशकों की नजरें आज CATL की लिस्टिंग पर भी रहेगी, जो हॉन्ग कॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होगी. जिसे 2025 में सबसे बड़ी ग्लोबल लिस्टिंग माना जा रहा है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
कच्चे तेल की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके साथ अमेरिकी वार्ता के विफल होने के संकेतों के चलते कच्चे तेल की कीमतों को सहारा मिला है. साथ ही मूडीज के अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग में की गई कटौती की वजह से जो दबाव बना था, वो भी अब कम हो चुका है. ब्रेंट क्रूड 65.60 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, नायमैक्स क्रूड में भी हल्की बढ़त है और ये 62 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है.
सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव है. मूडीज के रेटिंग डाउनग्रेड का असर खत्म होता दिख रहा है, जिसकी वजह से सोने का जून वायदा करीब 12 डॉलर की कमजोरी के साथ 3,221 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी जुलाई वायदा 32.48 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.
खबरों में शेयर
Ashok Leyland: कंपनी 23 मई को अपनी बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है
Shyam Metalics & Energy: कंपनी ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड फैसिलिटी के साथ वैगन निर्माण क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की. ये फैसिलिटी दो चरणों में प्रति वर्ष 4,800 वैगनों का उत्पादन करने में सक्षम होगी. ये मार्च 2026 तक अपना काम करना शुरू कर सकती है
Waaree Energies: कंपनी ने 293 करोड़ रुपये में कामथ ट्रांसफॉर्मर्स में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
Rail Vikas Nigam: कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल से 179 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी
Bajaj Auto: कंपनी ने साफ किया है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बी वी, नीदरलैंड, KTM AG के पुनर्गठन में भाग लेने के लिए अपने क्रेडिटर्स की ओर से मंजूर योजना के मुताबिक बातचीत कर रही है और कई विकल्पों की खोज कर रही है.
Acme Solar Holdings: कंपनी ने राजस्थान के बीकानेर में एक परियोजना के दूसरे चरण का कार्य शुरू किया
JSW Infrastructure: प्रोमोटर ने बाजार बिक्री के जरिए कंपनी में 2% हिस्सेदारी ली है
Power Grid Corp: कंपनी ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है और ज्वाइंट वेंचर टॉरेंट पावर ग्रिड और सिक्किम पावर ट्रांसमिशन से बाहर निकल गई है
Adani Ports: कंपनी 22 मई को निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगी
Vodafone Idea: सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल सहित सभी की AGR बकाया राशि के संबंध में दायर याचिका को खारिज कर दिया.