भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, ये शेयर आज फोकस में रखें

GIFT निफ्टी में हल्की बढ़त है, ये 25,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से शानदार संकेत हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त रिबाउंड देखने को मिला है, जबकि इसके पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली थी. ज्यादातर एशियाई बाजारों की शुरुआत भी पॉजिटिव हुई है. कच्चा तेल अब भी 1.5 साल के निचले स्तर पर बना हुआ है. बाकी सारी चीजें सामान्य हैं, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.70% पर स्थिर है, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.68 पर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

सितंबर का महीना अमेरिकी बाजारों के लिए अच्छा नहीं रहता है, ये बात पिछले हफ्ते की गिरावट से सही भी साबित हुई है. लेकिन सोमवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त रिबाउंड देखने को मिला. डाओ जोंस 484 अंकों (+1.20% ) की दमदार तेजी के साथ बंद हुआ, डाओ ने इंट्राडे में 41,000 का महत्वपूर्ण स्तर पर भी पार किया. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली, ओल्ड इकोनॉमी, सेमीकंडक्टर और IT शेयरों में तेजी रही.

Nvidia के शेयर में 3.5% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसकी वजह से नैस्डैक 194 अंकों (+1.16%) की शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. इंट्राडे में ये 16,923.28 तक गया. हालांकि एप्पल के शेयरों में कोई ज्यादा हलचल नहीं देखने को मिली, जबकि एप्पल ने कल ही एप्पल 16 सीरीज समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. S&P500 भी 63 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. सितंबर के महीने में पहली बार S&P500 बढ़त के साथ बंद हुआ है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में हल्की बढ़त है, ये 25,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट में चौथाई परसेंट की सुस्ती है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी चौथाई परसेंट टूटा है. कोरिया के बाजार कोस्पी में 0.25% की बढ़त है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में कोई ज्यादा बदलाव नहीं है, कच्चा तेल अब भी डेढ़ साल के निचले स्तर पर बना हुआ है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड 72 डॉलर के नीचे 71.85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 68.66 डॉलर प्रति बैरल पर फ्लैट है. सोने का दिसंबर वायदा 2,530 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रहा है, चांदी में चौथाई परसेंट की सुस्ती है फिलहाल ये 28.58 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • Pharma Companies: कैंसर की दवाओं, जैसे ट्रैस्टुज़ुमैब, डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और ड्यूरवालुमैब पर GST दर 12% से घटाकर 5% की जाएगी. एबॉट इंडिया, जायडस , एल्केम लैब, सिप्ला, बायोकॉन और एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयरों पर असर पड़ेगा

  • Snack-making companies: नमकीन के लिए GST दर 18% से घटाकर 12% कर दी जाएगी. प्रताप स्नैक्स, बीकाजी फूड्स और गोपाल स्नैक्स पर असर पड़ने की संभावना

  • Bharat Seats: कार की सीटों पर GST दर 18% से बढ़कर 28% हो जाएगी. GST काउंसिल की बैठक में दरों को बढ़ाने पर फैसला किया गया

  • PNB Housing Finance: बोर्ड ने अगले 6 महीनों में किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 2,500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है.

  • GMR Airports: कंपनी 126 मिलियन डॉलर में फ्रैपोर्ट AG से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 10% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. एयरपोर्ट में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 74% हो जाएगी.