भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में हल्की फुल्की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई है, फिलहाल ये 25,950 के नीचे कारोबार कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 0.25% की मजबूती दिखा रहा है

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों ने मंगलवार को फिर नए रिकॉर्ड हाई बनाए. चीन के स्टिमुलस पैकेज का असर चीन के बाजारों पर दिख रहा है. आज सुबह खुले ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी है. कच्चा तेल 75 डॉलर के पार निकल गया है, तो सोना भी नए रिकॉर्ड हाई बना रहा है. डॉलर में कमजोरी आई है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.73% पर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को बढ़त के साथ कामकाज हुआ है. डाओ जोंस ने एक बार फिर 42,281.06 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. डाओ अंत में 84 अंकों की तेजी के साथ 42,208.22 पर बंद हुआ. S&P 500 ने इस दौरान नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. नैस्डैक में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी रही, ये 0.56% की मजबूती के साथ बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों में ये तेजी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के खराब आंकड़ों के बावजूद आई है.

हालांकि टेक शेयरों में तेजी का फायदा नैस्डैक को मिला, Nvidia के शेयरों में मंगलवार को 4% की मजबूती देखने को मिली. Nvidia के शेयरों में ये तेजी उस सफाई के बाद आई जिसमें ये कहा गया कि माद जेनसेन हुआंग ने अपने कुछ शेयर बेचे हैं, लेकिन आगे वो नहीं बेचेंगे. अमेरिका का कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा बेहद खराब आया है, ये तीन साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. सितंबर में ये 105.6 से गिरकर 98.7 पर पहुंच गया है, जबकि अनुमान 104 का था. आज अगस्त महीने के सेल्स डेटा आने वाले हैं, इस पर बाजार की नजर रहेगी.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में हल्की फुल्की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई है, फिलहाल ये 25,950 के नीचे कारोबार कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 0.25% की मजबूती दिखा रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 3% से ज्यादा मजबूत है. चीन के बाजारों में ये तेजी वहां के सेंट्रल बैंक PBOC की ओर से दिए गए स्टिमुलस पैकेज के ऐलान के बाद देखने को मिल रही है. यही वजह है कि हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 3% मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल फ्लैट है

कच्चा तेल, सोना-चांदी

दो दिनों की गिरावट के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटी है. ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. WTI क्रूड 71.30 डॉलर प्रति बैलर पर स्थिर है, सोने और चांदी की कीमतों में हल्की बढ़त है. सोने ने 2,689.35 डॉलर प्रति आउंस का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. चांदी के भाव 32 डॉलर के पार निकल गए हैं. फिलहाल चांदी 32.413 डॉलर पर ट्रेड कर रही है.

खबरों में शेयर

  • MCX: कंपनी ने 1 अक्टूबर से F&O कॉन्ट्रैक्ट्स पर ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव किया है. फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट में 1 लाख रुपये के टर्नओवर 2.10 रुपये और जबकि ऑप्शंस में प्रति लाख 41.80 रुपये की फीस लगेगी

  • Tata Power: ट्रॉम्बे प्लांट के कंट्रोल रूम में आग लगने की घटना हुई है हालांकि किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. कंपनी आग से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन करने में जुटी है.

  • HDFC Life Insurance: कंपनी ने NCDs के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

  • Hindustan Foods: कंपनी ने नासिक में सूप, मसाले और मसाला मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज का विलय शुरू किया

  • Mazagon Dock Shipbuilders: कंपनी ने नवी मर्चेंट्स, डेनमार्क के लिए पहले मल्टीपर्पज कार्गो जहाज के लिए उत्पादन गतिविधि शुरू की