बढ़त के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से संकेत पॉजिटिव

GIFT निफ्टी की शुरुआत भी आज बढ़त के साथ हुई है, ये 70 अंकों की तेजी के साथ 20,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. सोमवार को निफ्टी ने 20,000 की ऊंचाई को पहली बार पार किया था, यही मोमेंटम आज भी जारी रह सकता है. अमेरिकी बाजारों में लगातार तेजी बनी हुई है, एशियाई बाजारों की शुरुआत भी पॉजिटिव हुई है. आज अगस्त रिटेल महंगाई के आंकड़े आएंगे और जुलाई IIP के आंकड़े भी जारी होंगे.

अमेरिकी बाजारों तीसरे दिन तेजी

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है. डाओ में सोमवार को 87 अंकों की तेजी रही, हालांकि कारोबार बहुत सीमित दायरे में हुआ. नैस्डेक 156 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, S&P 500 भी 30 अंक ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.

टेस्ला के शेयरों ने सोमवार को अमेरिकी बाजारों को सहारा दिया, इसमें 10% का उछाल देखने को मिला. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को कंज्यूमर गुड्स, टेलीकॉम और कंज्यूमर सर्विसेज के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. आज एप्पल आईफोन 15 को लॉन्च करेगा, साथ ही कुछ और प्रोडक्ट्स की भी लॉन्चिंग हो सकती है, बाजार की नजर इस पर भी होगी.

एशिया की मिली जुली शुरुआत

GIFT निफ्टी की शुरुआत भी आज बढ़त के साथ हुई है, ये 70 अंकों की तेजी के साथ 20,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 200 अंक ऊपर है. चीन का बाजार शंघाई बिल्कुल फ्लैट टू निगेटिव कारोबार कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 100 अंकों की सुस्ती के साथ ट्रेड करता नजर आ रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी आधा परसेंट कमजोर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, ब्रेंट क्रूड 90.90 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द ही कारोबार करता हुआ दिख रहा है, WTI 87 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. सोने और चांदी की कीमतों में भी ज्यादा हलचल नहीं है. सोना 1945 डॉलर प्रति आउंस पर सपाट है, चांदी 23.45 डॉलर प्रति आउंस पर टिकी हुई है.

खबरों में शेयर

  • Reliance Industries: कंपनी की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स में KKR 2,069.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे उसकी हिस्सेदारी 1.17% से बढ़कर 1.42% हो जाएगी. इस सौदे में रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी की वैल्यू 8.36 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.

  • ICICI Bank: बैंक को 4 अक्टूबर से तीन साल के लिए MD और CEO के रूप में संदीप बख्शी की दोबारा नियुक्ति के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है.

  • NTPC: सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी ने कैप्टिव इस्तेमाल के लिए ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अवसरों का पता लगाने के लिए नायरा एनर्जी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

  • Larsen & Toubro: कंपनी ने बायबैक प्राइस को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये कर दिया है, जबकि शेयरों की संख्या 3.33 करोड़ से घटाकर 3.12 करोड़ कर दी गई है.

  • Power Grid Corp: कंपनी ने राजस्थान में बिल्ड, ओन (Own), ऑपरेट एंड ट्रांसफर (BOOT) आधार पर 20 गीगावॉट अंतर-राज्य ट्रांसमिशन परियोजना के लिए बोली जीती.